Ladli Behna Yojana 32th Kist: लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बन गई है. महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए उनके खातों में हर महीने किस्त जारी की जाती है. राज्य की 1.26 करोड़ हितग्राही महिलाओं को हर महीने लाडली बहना योजना की किस्त का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस योजना की 32वीं किस्त जनवरी महीने में ही जारी की जाएगी.
इस तारीख को जारी होगी 32वीं किस्त
हर महीने की 1 से 15 तारीख के बीच लाडली बहना योजना की किस्त जारी की जाती है. साल 2025 की आखिरी और योजना की 31वीं किस्त 9 दिसंबर को जारी की गई थी. प्रदेश की 1.26 करोड़ महिलाओं के खातों में 1500-1500 रुपये की राशि ट्रांसफर की गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 जनवरी 2026 को 32वीं किस्त जारी की जाएगी. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव नर्मदापुरम जिले के माखन नगर में योजना की राशि अंतरित करेंगे.
लाडली बहना योजना की राशि खाते में आई कैसे चेक करें?
- लाडली बहना योजना का पैसा खाते में आया है या नहीं इसे ऑफिशियल वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
- मोबाइल नंबर बैंक खाते से जुड़ा रहने पर किस्त क्रेडिट होने का मैसेज आ जाएगा.
- बैंक का बैलेंस मिनी स्टेटमेंट, मोबाइल बैंकिंग एप अथवा *99# सर्विस से भी पैसे चेक कर सकती हैं.
किन महिलाओं के खातों में नहीं आएगी किस्त?
- हितग्राही महिला या परिवार की कुल आय सालाना 2.5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
- परिवार में कोई सदस्य सरकारी नौकरी करता है या पेंशन लेता है तो लाडली बहना का पैसा नहीं मिलेगा.
- योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही महिला की आयु 23 साल से कम या 60 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए.
- जिन महिलाओं ने E-KYC नहीं किया है और समग्र आईडी नहीं कराई है, उन्हें पैसे नहीं मिलेगा.
लाडली बहना योजना के लिए कौन पात्र है?
- महिलाओं को मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए.
- विवाहित, विधवा, तलाकशुदा या परित्यक्ता महिला पात्र हैं.
- हितग्राही महिला की आयु 23 से 60 साल के बीच होना चाहिए.
- परिवार की कुल आय 2.5 अधिक नहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी 17 जनवरी को आएंगे इंदौर, दूषित पानी से पीड़ित और मृतकों के परिजनों से करेंगे मुलाकात
क्या है लाडली बहना योजना?
- मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है.
- इस योजना से प्रदेश की महिला का आर्थिक सशक्तिकरण होता है.
- इसका शुभारंभ 2023 में हुआ था.
- पहले हर महीने 1000 रुपये की किस्त दी जाती थी, फिर इसे 1250 रुपये किया गया. इसके बाद किस्त की राशि को 1500 रुपये कर दिया गया.
