Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए जरूरी खबर है. फरवरी के महीने में लाडली बहना योजना की 33वीं किस्त जारी होने वाली है. इस किस्त का लाभ कई महिलाओं को नहीं मिलेगा. इस योजना के तहत हर महीने लाभार्थी महिलाओं के खाते में 1500 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं.
कब जारी होगी लाडली बहना योजना की 33वीं किस्त?
लाडली बहना योजना की किस्त हर महीने की 10 तारीख को जारी होती है. पिछले महीने 16 जनवरी को लाडली बहना योजना की 32वीं किस्त जारी हुई थी. वहीं, कई बार कार्यक्रमों के आधार पर इस योजना की किस्त 1 से 10 तारीख के बीच जारी की गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि 10 से 15 फरवरी के बीच 33वीं किस्त जारी हो सकती है. अब तक इसे लेकर आधिकारीक घोषणा नहीं हुई है.
किसे नहीं मिलेंगे 1500 रुपए?
- जिन महिलाओंकी उम्र 60 साल पूरी हो गई है, अब उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
- बता दें कि लाडली बहना योजना का लाभ मध्य प्रदेश की मूल निवासी महिलाओं को मिलता है.
- इस योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थी का उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए.
- साथ ही महिला शादीशुदा, तलाकशुदा या विधवा हो.
- इसके अलावा महिला के परिवार की सालाना आया 2.5 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम?
- लाडली बहना योजना की लाभर्थी महिलाओं की लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद मोबाइल नंबर भरें और उस पर आए OTP को दर्ज करें.
- अब अपना जिला, लोकल बॉडी, ग्राम पंचायत या वार्ड चुनें.
- अब स्क्रीन पर लिस्ट आ जाएगी. इसमें अपना नाम चेक करें.
