Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं को राशि का बेसब्री से इंतजार रहता है. अगस्त के महीने में राज्य सरकार योजना की 27वीं किस्त जारी करेगी. प्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा. इस बार यह राशि रक्षाबंधन के पर्व से पहले जारी हो सकती है, इससे बहनों को खुशी दोगुनी हो जाएगी और इससे त्योहार मनाने में आसानी होगी.
खाते में आ सकते हैं 1500 रुपये
लाडली बहना योजना की किस्त हर महीने 10 से 15 तारीख के बीच जारी की जाती है. रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा. राज्य सरकार विचार कर रही है कि लाडली बहना की किस्त त्योहार से पहले जारी की जाए. इसके साथ ही सरकार इस बार 1500 रुपये की राशि जारी कर सकती है. . योजना की राशि के साथ 250 रुपये एक्स्ट्रा दिए जाएंगे, यानी अगस्त के महीने में 1500 रुपये की राशि अंतरित की जाएगी.
हर रक्षाबंधन पर 250 अतिरिक्त दिए जाते हैं
हर साल रक्षाबंधन पर जारी होने वाली लाडली बहना योजना की किस्त के साथ 250 रुपये अतिरिक्त जारी किए जाते हैं. इससे हितग्राही महिलाओं के खाते में 1500 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. ये राशि त्योहार मनाने के लिए जारी की जाती है ताकि महिलाएं सही तरीके से फेस्टिवल को सेलिब्रेट कर सकें.
दीवाली से मिलेगी बड़ी सौगात
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक कार्यक्रम में घोषणा करते हुए कहा था कि दीवाली पर लाडली बहना योजना की राशि की रकम बढ़ाकर 1,500 रुपये प्रति महीने की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि साल 2028 तक योजना के तहत प्रदेश सरकार की ओर से लाडली बहनों के खाते में घोषणा के अनुरूप 3,000 रुपये प्रति महीने राशि ट्रांसफर की जाने लगेगी.
ये भी पढ़ें: ‘CM हो या मंत्री इंदौर के लिए झगड़ लेता हूं…’, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- यहां के लिए कुछ भी कर सकता हूं
ऐसे चेक करें भुगतान की राशि
हर महीने लाडली बहना योजना की किस्त डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के तहत सीधे खाते में ट्रांसफर की जाती है. आपके खाते में राशि आई है या नहीं इसे पता करने के लिए लाडली बहना योजना की वेबसाइट जाएं. ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं. फिर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति पर क्लिक करें. फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड भर दें. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP डालें. ये जानकारी अपलोड करने के बाद राशि की जानकारी मिल जाएगी.
