Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की 1.26 करोड़ लाडली बहनों को फिर से सौगात मिलने वाली है. एक महीने में दूसरी बार हितग्राही महिलाओं के खाते में राशि जारी की जाएगी. भाई दूज के पवित्र मौके पर लाडली बहनों के खातों में सीएम मोहन यादव 250 रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे. इस तरह अक्टूबर के महीने में लाडली बहनों को डबल तोहफा मिलने वाला है.
सीएम हाउस में आयोजित होगा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री निवास में गुरुवार (23 अक्टूबर) को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सीएम राज्य की 1.26 करोड़ महिलाओं के खातों में 250 रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे. इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर और विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खण्डेलवाल भी उपस्थित रहेंगे. प्रदेशभर से आईं लाडली बहनें इस कार्यक्रम में भाग लेंगी. लाडली बहनों की स्वागत पुष्पवर्षा के साथ किया जाएगा.
‘सशक्त समाज की आधारशिला’
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रदेश की लाडली बहनें केवल योजनाओं की लाभार्थी नहीं बल्कि परिवार और समाज की आत्मा हैं. लाडली बहना योजना ने बहनों को आत्मनिर्भर, जागरूक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाया है. अब तक इस योजना के अंतर्गत 44,917.92 करोड़ रुपये की राशि सीधे बहनों के खातों में पहुंचाई जा चुकी है, जो प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के प्रति स्नेह और सम्मान का जीवंत उदाहरण है.
ये भी पढ़ें: MP News: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भिड़े पुजारी और संत, हाथापाई तक पहुंची बात, जानें क्या है पूरा मामला
12 अक्टूबर को जारी हुई 29वीं किस्त
सीएम मोहन यादव ने 12 अक्टूबर को श्योपुर में लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त जारी की थी. प्रदेश की 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में 1250-1250 रुपये जारी किए गए. हितग्राही महिलाओं के खाते में 1541 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की गई थी. इसी कार्यक्रम में सीएम ने ऐलान किया था कि भाई दूज पर 250 रुपये की राशि दी जाएगी. योजना की 30वीं किस्त नवंबर में जारी होगी, 1500 रुपये जारी किए जाएंगे.
