Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी स्कीम है. राज्य सरकार लाडली बहना योजना के माध्यम से हर महीने लाडली बहनों के खातों में किस्त जमा करती है. अब तक हितग्राही महिलाओं के खातों में 29 किस्त अंतरित की जा चुकी हैं. प्रदेश की 1.26 करोड़ महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हो रही हैं. हितग्राही महिलाओं के खातों में हर महीने 1250 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाती है. नवंबर महीने में 30वीं किस्त जारी की जाएगी.
किन महिलाओं को मिलता है लाड़ली बहना का लाभ?
मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना के लिए मापदंड तय कर रखे हैं. सरकार द्वारा तय शर्तों के अनुसार हितग्राही महिलाओं को मध्य प्रदेश का निवासी होनी चाहिए. महिलाओं का विवाहित होना अनिवार्य है. योजना का लाभ पाने के लिए महिलाओं की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 60 साल के बीच होना चाहिए. विधवा, तलाकशुदा और पति द्वारा परित्यक्त महिलाएं भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं. हितग्राही महिलाओं की पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये वार्षिक होना चाहिए.
कैसे करें लाडली बहना योजना के लिए अप्लाई?
लाडली बहना योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन ऑफिशियल पोर्टल (https://cmladlibahna.mp.gov.in/) और मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन भरे जाते हैं. इसके लिए नियमानुसार प्रक्रिया निर्धारित की गई है. ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी का फॉर्म भरने की सुविधा होती है. ये फॉर्म कैंप, ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय और आंगनवाडी केंद्र में उपलब्ध होते हैं.
फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरकर कैंप, वार्ड, ग्राम पंचायत और वार्ड कार्यालय में नियत कैंप प्रभारी को दिया जा सकता है, जो जानकारी ऑनलाइन अपलोड करेगा. इसकी रसीद आवेदनकर्ताओं को दे दी जाती है. ये रसीद SMS और व्हाट्सएप नंबर द्वारा हितग्राही तक पहुंचाई जाती है. इस पूरी प्रक्रिया में आंगनवाडी कार्यकर्ता सहयोग करती है. आवेदन भरने की संपूर्ण प्रक्रिया निशुल्क होती है.
ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: खुशखबरी! बढ़ गई लाडली बहना योजना की किस्त राशि, जानें इस बार खाते में आएंगे कितने पैसे
लाडली बहना योजना से जुड़े सवाल-जवाब
- लाडली बहना योजना कब शुरू हुई?
जवाब- साल 28 जनवरी 2023 (तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान)
- लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त कब जारी होगी?
जवाब- इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं है. हर महीने 10 से 15 तारीख के बीच राशि जारी की जाती है. लाडली बहना की 29वीं किस्त 12 अक्टूबर को जारी की गई थी.
- नवंबर महीने में कितने रुपये खाते में आएंगे?
जवाब- नवंबर महीने में लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त जारी होगी, जो 1500 रुपये होगी.
- लाडली बहना योजना के लिए नए रजिस्ट्रेशन कब होंगे?
जवाब- इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है.
- लाडली बहना योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट कौन से हैं?
जवाब- लाडली बहना योजना का लाभ पाने के लिए योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराना होता है. इसके लिए समग्र आईडी, आधार कार्ड और बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है .
- लाडली बहना योजना की राशि का स्टेटस कैसे देखें?
जवाब- लाडली बहना योजना की ऑफिशियल साइट (www.cmladlibahna.mp.gov.in) के होमपेज पर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति पर जाकर चेक कर सकते हैं. मोबाइल पर भुगतान राशि का मैसेज आ जाता है.
