Vistaar NEWS

Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना की नहीं मिली शगुन की राशि, अब बहनों के लिए गुड न्यूज, अगले महीने से मिलेंगे 1500 रुपये

ladli behna yojana

लाडली बहना योजना (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की 1.26 करोड़ लाडली बहनों को भाई दूज के मौके पर 250 रुपये की शगुन की राशि नहीं मिल पाई है. पहले इस बारे में घोषणा की गई थी कि शगुन के तौर पर लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं के खाते में शगुन की राशि ट्रांसफर की जाएगी. अब इस राशि को अगले महीने की किस्त के साथ जोड़कर भेजा जाएगा.

नवंबर में मिलेंगे 1500 रुपये

लाडली बहनों के खातों में नवंबर के महीने में योजना की 30वीं किस्त जारी की जाएगी. मध्य प्रदेश जनसंपर्क के अनुसार अगली किस्त में 250 रुपये की राशि जोड़कर दी जाएगी. इस तरह देखा जाए तो अगली किस्त 1500 रुपये की जारी होगी. भाई दूज के अवसर पर सीएम हाउस में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि 250 रुपये की राशि अब अगले महीने दी जाएगी. नवंबर महीने से लाडली बहना योजना की राशि 1250 से बढ़ाकर 1500 रुपये दी जाएगी.

कब जारी होगी 30वीं किस्त?

योजना की 30वीं किस्त कब जारी होगी, इस बारे में सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो हर महीने 10 से 15 तारीख के बीच किस्त जारी की जाती है. स्कीम की 29वीं किस्त 12 अक्टूबर को जारी की गई थी.

300 करोड़ का अतिरिक्त बोझ

इस स्कीम की शुरुआत साल 2023 में हुई थी. अब तक 29 किस्त जारी हो चुकी हैं, यानी 45 हजार करोड़ की राशि राज्य सरकार लाडली बहनों को वितरित कर चुकी है. योजना की राशि 1250 से 1500 रुपये करने पर सरकार पर 300 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

कैसे चेक करें राशि?

कई बार लाडली बहनें दुविधा में रहती हैं कि योजना की राशि खाते में आई है या नहीं. अगले महीने 30वीं किस्त खाते में जमा की जाएगा. राशि का स्टेटस चेक करने के लिए ऑफिशियल पोर्टल (cmladlibahna.mp.gov.in) पर जाकर चेक सकते हैं. अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और वन टाइम पासवार्ड (OTP) एंटर करना होगा. इसके साथ ही आपके मोबाइल पर बैंक से क्रेडिट राशि का मैसेज आ जाएगा.

ये भी पढ़ें: CM हेल्पलाइन पर फर्जी शिकायतें करने वालों की खैर नहीं, होगी सख्त कार्रवाई, एक ही शख्स की 100 से ज्यादा शिकायत

इन महिलाओं को मिलता है लाभ

  1. महिलाओं को एमपी का निवासी होना चाहिए.
  2. महिलाओं को विवाहित होना अनिवार्य है.
  3. महिलाओं की आयु 21 से 60 साल के बीच होना चाहिए.
  4. विधवा, तलाकशुदा और पति द्वारा परित्यक्त महिलाएं को भी शामिल किया गया है.
  5. महिलाओं की परिवारिक आय 2.50 लाख रुपये से कम होना चाहिए.
Exit mobile version