Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों के लिए जल्द ही खुशियों का पिटारा खुलने वाला है. उन महिलाओं को लाडली बहना योजना के तहत शामिल किया जाएगा जो अभी तक इसका लाभ नहीं ले पा रही हैं. सीएम मोहन यादव भोपाल के नरेला में एक कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्होंने कहा कि दीवाली के बाद योजना में छूटी बहनों को भी जोड़ा जाएगा.
‘दीवाली के बाद उनको लड्डू मिलेगा’
मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल में मंगलवार यानी 19 अगस्त को रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने यहां लाडली बहना योजना के बारे में कहा कि हजारों-लाखों बहनें वाले कितने सौभाग्यशाली हैं. उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई बचा है तो चिंता मत करना, हो सकता है, दीपावली के बाद उनको भी लड्डू मिलेंगे.
भाईदूज से मिलेंगे 1500 रुपये
लाडली बहना योजना के तहत हर महीने 1250 रुपये की राशि दी जाती है. ये राशि जल्द ही 1500 रुपये होने वाली है. मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम में ऐलान किया था कि भाईदूज से लाडली बहनों को 1500 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. सीएम ने इस योजना की राशि को 3 हजार रुपये तक करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि अगले 5 साल में लाडली बहनों को 3 हजार मिलेंगे.
7 अगस्त को जारी हुई लाडली बहना की 27वीं किस्त
लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त 7 अगस्त को जारी की गई. प्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाओं के खातों में रक्षाबंधन से पहले 1250 रुपये के साथ 250 रुपये अतिरिक्त जारी किए गए. हर साल रक्षाबंधन के अवसर पर महीने किस्त 1250 के साथ 250 रुपये जारी किए जाते हैं. ये राशि इसलिए जारी की जाती है क्योंकि इससे त्योहार मनाने में आसानी हो.
ये भी पढ़ें: जबलपुर में बनकर तैयार हुआ एमपी का सबसे लंबा फ्लाईओवर, 7 किमी की दूरी 10 मिनट में होगी तय
इन महिलाओं को मिलता है लाभ?
- महिलाओं को मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए
- महिलाओं को विवाहित होना अनिवार्य है
- हितग्राही महिलाओं की उम्र 21 से 60 साल के बीच होना चाहिए
- विधवा, तलाकशुदा और पति द्वारा परित्यक्त महिलाएं को भी शामिल किया जाता है
- महिलाओं की परिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होना चाहिए
