Vistaar NEWS

लाडली बहनों को मिलेंगे 5000 रुपये? पैसे बढ़ाने के विपक्ष के सवाल पर CM मोहन यादव का जोरदार जवाब

Ladli Behna Yojana: Responding to questions from the opposition, CM Mohan Yadav said, "We will give Rs 5000 to the Ladli Behna beneficiaries."

लाडली बहना योजना

Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार हर महीने 1500 रुपये की राशि ट्रांसफर करती है. जब योजना की शुरुआत हुई थी, उस समय 1000 रुपये की किस्त दी जाती थी. फिर इस राशि को 1250 रुपये कर दिया गया. इसके बाद इस राशि को 1500 रुपये प्रति माह कर किया गया. सीएम मोहन यादव अलग-अलग मंचों से लाडली बहना योजना की किस्त को 3000 रुपये करने का ऐलान कर चुके हैं. अब महिलाओं की खुशियों को चार चांद लगने वाले हैं. योजना की किस्त 5000 रुपये प्रति माह हो सकती है.

‘हम 3000 नहीं, 5000 करना चाहते हैं’

मध्य प्रदेश की विधानसभा के 70 साल पूरे होने पर बुधवार (17 दिसंबर) को विशेष सत्र आयोजित किया गया. इस सत्र में कई मुद्दों पर चर्चा और बहस हुई. विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष उमंंग सिंघार ने सीएम मोहन यादव के सामने साल 2026 में 7 गारंटी पूरी करने के लिए रखी. इसमें लाडली बहनों की राशि 1500 से 3000 रुपये की जाने की गारंटी भी थी.

नेता प्रतिपक्ष की मांग का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आप बार-बार लाडली बहनों के लिए 3 हजार रुपये की बात कहते हो. आप कहते हो कि ये योजना बंद कर दी जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि हमने इसकी राशि बढ़ाकर 1500 रुपये की, 3 हजार नहीं, हम तो 5000 रुपये तक करना चाहते हैं. बहनें जो काम करना चाह रही हैं, उनको इंसेंटिव भी देना चाहते हैं ताकि बहनों की आमदनी 10 से 20 हजार रुपये तक हो जाए. हम नारी सशक्तिकरण को लेकर लगातार काम कर रहे है. कांग्रेस बार-बार सवाल उठा रही है कि लाड़ली बहनों को तीन हजार कब मिलेंगे. हम लगातार राशि बढ़ा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने वन मेले का किया शुभारंभ, बोले- कोविड के समय काढ़े ने दुनिया में कमाल किया, अगला मेला उज्जैन में होगा

9 दिसंबर को जारी की गई 31वीं किस्त

सीएम मोहन यादव ने 9 दिसंबर को प्रदेश की 1.26 करोड़ महिलाओं के खातों में छतरपुर जिले के राजनगर से योजना की 31वीं किस्त जारी की. हितग्राही महिलाओं के खातों में 1500 रुपये ट्रांसफर किए गए. कुल मिलाकर राज्य सरकार ने 1857 करोड़ की राशि अंतरित की. इसी साल नवंबर महीने में योजना की राशि को 1250 से बढ़ाकर 1500 रुपये किया गया है.

Exit mobile version