Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) जुलाई के महीने में लाडली बहना योजना की 26वीं किस्त जारी करेंगे. इस महीने लाडली बहनों को दोगुनी सौगात मिलने वाली है. हितग्राही महिलाओं के खाते में 1,250 रुपये के अलावा 250 रुपये एक्स्ट्रा अंतरित किए जाएंगे. ये सौगात रक्षाबंधन से पहले ही जारी कर दी जाएगी, ताकि महिलाएं त्योहार को अच्छे तरीके से मना सकें.
क्या है आवेदन करने की प्रक्रिया?
लाडली बहना योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन पोर्टल (https://cmladlibahna.mp.gov.in/) और मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन भरे जाते हैं. इसके लिए नियमानुसार प्रक्रिया निर्धारित की गई है. ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी का प्रपत्र भरने की सुविधा होती है. ये प्रपत्र कैंप, ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय और आंगनवाडी केन्द्र में उपलब्ध होते हैं.
प्रपत्र में मांगी गई जानकारी को भरकर कैंप, वार्ड, ग्राम पंचायत और वार्ड कार्यालय में नियत कैम्प प्रभारी को दिया जा सकता है, जो जानकारी ऑनलाइन अपलोड करेगा. इसकी पावती आवेदनकर्ताओं को दी जाएगी. यह पावती SMS और व्हाट्सएप नंबर द्वारा हितग्राही तक पहुंचाई जाती है. उक्त प्रक्रिया में आंगनवाडी कार्यकर्ता सहयोग करती है. आवेदन पत्र भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होती है.
किन डॉक्यूमेंट की होती है जरूरत?
- समग्र पोर्टल द्वारा जारी परिवार आईडी
- UIDAI द्वारा जारी आधार कार्ड
- समग्र पोर्टल में दर्ज मोबाइल नंबर
किन महिलाओं को मिलता है लाभ?
- महिलाओं को मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए
- महिलाओं को विवाहित होना अनिवार्य है
- हितग्राही महिलाओं की उम्र 21 से 60 साल के बीच होना चाहिए
- विधवा, तलाकशुदा और पति द्वारा परित्यक्त महिलाएं को भी शामिल किया जाता है
- महिलाओं की परिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होना चाहिए
2 साल पहले शुरू हुई थी योजना
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 28 जनवरी 2023 को इस योजना की शुरुआत की थी. उस समय हितग्राही महिलाओं को एक हजार रुपये दिए जाते थे. योजना लागू होने के लगभग 3 महीने बाद 15 मार्च 2023 को राशि 1250 रुपये कर दी गई. महिलाओं को राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के जरिए राशि ट्रांसफर की जाती है.
ये भी पढ़ें: महाकाल मंदिर में धनवर्षा! दान के टूटे सारे रिकॉर्ड, 4 साल में आंकड़ा 60 करोड़ के पार निकला
साल 2023 से नए रजिस्ट्रेशन नहीं
हर महीने लाडली बहना की हितग्राहियों की संख्या में कमी आ रही है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण रजिस्ट्रेशन बंद होना है. साल 2023 से ही रजिस्ट्रेशन बंद हैं. इस योजना का लाभ 21 साल से 59 साल की विवाहित महिलाएं उठा सकती हैं.
दीवाली से मिलेंगे 1,500 रुपये
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक कार्यक्रम में घोषणा करते हुए कहा था कि दीवाली पर लाडली बहना योजना की राशि की रकम बढ़ाकर 1,500 रुपये प्रति महीने की जाएगी. उन्होंने ये भी कहा था कि साल 2028 तक योजना के तहत प्रदेश सरकार की ओर से लाडली बहनों के खाते में घोषणा के अनुरूप 3,000 रुपये प्रति महीने राशि ट्रांसफर की जाने लगेगी.
