Ujjain News: उज्जैन में 7 सितंबर को शिप्रा नदी में एक बड़ा हादसा हुआ था. एक नाबालिग की तलाश में तीन पुलिसकर्मियों की कार शिप्रा नदी के बड़े पुल से नीचे गिर गई थी. इस हादसे में टीआई और एक एसआई समेत एक महिला पुलिसकर्मी शहीद हो गए. आज 60 से 65 घंटों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद महिला आरक्षक आरती पाल का शव बरामद कर लिया गया है. पुलिस की कार भी घटना स्थल पर ही मिली.
रेस्क्यू ऑपरेशन में कल सोमवार को एसआई मदनलाल निनामा का शव भी बरामद किया था. महिला आरक्षक का शव आज बरामद होने के बाद एडीजी उमेश जोगा, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा पहुंचे हैं.
ड्रोन से किया सर्च ऑपरेशन
शिप्रा नदी में हुए हादसे में 60 से 65 घंटों बाद लेडी कॉन्स्टेबल आरती पाल का शव मिला है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय बचाव दल लगातार खोजबीन में जुटे हुए थे. सर्च ऑपरेशन में ड्रोन की मदद भी ली गई थी. शनिवार देर रात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें पुलिसकर्मियों की कार बड़नगर ब्रिज से शिप्रा नदी में गिरती दिखाई दी थी. बताया जा रहा है कि कार पुल के बाईं ओर से नदी में गिरी थी. इस हादसे में टीआई अशोक शर्मा का शव मिल गया था जिसके बाद एसआई और महिला आरक्षक की तलाश जारी थी.
शिप्रा नदी पर हुआ था हादसा
उज्जैन जिले की शिप्रा नदी में 7 सितंबर को बड़ा हादसा हुआ था, जब एक नाबालिग की तलाश में निकले तीन पुलिसकर्मियों की कार बड़े पुल से नीचे गिर गई थी. इस दुर्घटना में टीआई अशोक शर्मा शहीद हो गए, जिन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. लेकिन एसआई मदनलाल निमामा और कॉन्स्टेबल आरती पाल का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया था. दोनों की खोज के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी रखा गया था.
