Lathi charge In Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन में तय रूट से हटकर दूसरे मार्ग से मोहर्रम का जुलूस निकलने पर विवाद हो गया. इसके बाद भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस को भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पुलिस भीड़ को खदेड़ते हुए नजर आ रही है.
मध्य प्रदेश | उज्जैन में मोहर्रम जुलूस के दौरान उपद्रवियों ने गिराया बैरिकेड, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, मार्ग बदलने पर आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज#MadhyaPradesh #moharram2025 #Ujjain #BreakingNews pic.twitter.com/AqjVUD9LSD
— Vistaar News (@VistaarNews) July 6, 2025
तय रूट से हटकर दूसरे मार्ग पर जुलूस निकालने पर विवाद
घटना जीवाजीगंज थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां मोहर्रम का जुलूस निर्धारित मार्ग से हटकर गीता कॉलोनी की ओर मोड़ दिया गया. पुलिस का कहना है कि आयोजन से पहले स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि जुलूस केवल अनुमति दिए हुए मार्ग से ही निकाला जाएगा. लेकिन आयोजकों द्वारा तय मार्ग का उल्लंघन करते हुए जुलूस को एक दूसरे रास्ते पर ले जाया गया. जिससे गीता कॉलोनी में लगाए गए बैरिकेड्स गिर गए और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.
भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज
स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस ने कमर के नीचे हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘हमने आयोजकों को बैठक में पहले ही स्पष्ट रूप से निर्देशित किया था कि जुलूस को केवल निर्धारित मार्ग से ही निकाला जाए. इसके बावजूद मार्ग बदलने की कोशिश की गई, जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ सकती थी. भीड़ की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.’
16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस घटना के संबंध में पुलिस ने जुलूस आयोजकों समेत 16 लोगों के खिलाफ लोक सेवक के आदेश की अवहेलना, शासकीय कार्य में बाधा और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. जीवाजीगंज थाने में FIR दर्ज की गई है.
