MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस पार्टी से निष्कासित लक्ष्मण सिंह ने नई पार्टी बनाने का संकेत दिया है. विस्तार न्यूज़ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी में जाने का सवाल ही नहीं है. प्रदेश में बीजेपी 20 साल से है. अब उनको (बीजेपी) हटाना भी जरूरी है. कांग्रेस खड़ी होगी. अब आप कहेंगे कि कांग्रेस खड़ी होगी तो वोट बंट जाएगा. ऐसा हम नहीं होने देंगे.
उन्होंने आगे कहा कि हम अपने संगठन को इतना मजबूत बनाएंगे कि वर्तमान कांग्रेस को हमसे समर्थन लेना पड़ेगा. जहां हम मजबूत है, हम लड़ेंगे. जहां वे मजबूत हैं, हम उनका समर्थन करेंगे. हम मिलकर लड़ेंगे तो बीजेपी हारेगी.
ना चुनाव, ना BJP!…पूर्व कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह का नई पार्टी बनाने पर सियासी ऐलान!#NewParty #VistaarNews #LaxmanSingh #CongressSplit #LaxmanSinghStatement #BJPvsCongress @anchorviveks pic.twitter.com/UvrALk8lLM
— Vistaar News (@VistaarNews) July 11, 2025
‘कई नेताओं को हासिये पर डाला गया’
बीजेपी प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कहा कि जिस प्रकार परिवार विशेष को स्थापित करने के लिए और व्यक्ति विशेष की नाकामियों को छिपाने के लिए कई नेताओं को हासिये पर डाला गया. इसको फिर से उजागर करने का काम किया. कांग्रेस में जो असंख्य लोग मैदानी स्तर पर काम कर रहे हैं, उन्हें सोचने की जरूरत है. लोकतांत्रिक स्तर पर आवाज उठाता है तो उसे पार्टी से बाहर निकाल दिया जाता है.
‘नई पार्टी बनाते हैं, तब भी स्वागत है’
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी धनोपिया ने कहा कि उन्हें बीजेपी पार्टी का अनुभव है, उन्हें कांग्रेस पार्टी का अनुभव है. वे नई पार्टी बनाते हैं, तब भी उनका स्वागत है. प्रशासनिक कार्यों का अनुभव है और मुख्यमंत्री जी के भाई रहे हैं. कांग्रेस ने उन पर अनुशासनहीनता को लेकर एक्शन लिया था. वे बीजेपी में जाते हैं तब भी स्वागत है. उनके मामले में निर्णय हाईकमान को लेना है.
ये भी पढ़ें: हनीट्रैप मामले में कमलनाथ को हाई कोर्ट से राहत, CBI जांच की मांग वाली जनहित याचिका खारिज की
कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित
पार्टी विरोधी बयानबाजी को लेकर लक्ष्मण सिंह को कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. कांग्रेस की अनुशासन समिति ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पास एक प्रस्ताव भेजा था, जिसमें उन्हें पार्टी से बाहर निकालने की बात कही थी. गांधी परिवार पर बयानबाजी को लेकर उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया गया था.
