Bhopal News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल के अचारपुरा में कई औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजगार परक उद्योगों में जो कार्य करेंगे, ऐसे युवाओं को सरकार 5 हजार रुपये की की प्रोत्साहन राशि देगी. प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के कार्य प्राथमिक मानती है. हर युवा को काम मिले, ऐसा राज्य शासन का मंतव्य है. हमारे उद्योग कारखाने एक तरह के मंदिर हैं. यह मंदिर का स्वरूप हैं जो लोगों के कष्ट मिटाते हैं. मध्य प्रदेश में उद्योगों का जाल लगातार फैलाया जा रहा है. मध्य प्रदेश के युवाओं को पलायन की जरूरत नहीं है. हमारा राज्य समृद्ध होगा.
भाई दूज से 1500 रुपये दी जाएगी राशि
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया, 10 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आ रहे हैं. ट्रेन कोच निर्माण की आधुनिकतम इकाई का शिलान्यास होगा, जहां वंदे भारत और मेट्रो से लेकर अन्य रेलों के लिए कोच तैयार किए जाएंगे.
CM ने आगे कहा कि बहनों को भाई दूज से 1500 रुपये की राशि लाडली बहना योजना के तहत प्रदान की जाएगी. यह दीपावली और भाई दूज पर बहनों को उपहार होगा. लाडली बहनों को भी उद्योगों में कार्य करने पर प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है. बहनों को 6000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. यह एक तरह का स्थाई प्रबंध होगा. जहां घर में बैठे आगे चलकर लाडली बहनों को 3000 रुपये महीने तक प्राप्त होंगे, जो परिवार के संचालन के लिए मददगार होंगे. इसी तरह जो बहनें घर से बाहर आकर उद्योगों में कार्य करती हैं उन्हें भी प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. ड्रग्स के खिलाफ निरंतर सख्त कार्रवाई हो रही है. राज्य सरकार कानून व्यवस्था के प्रति सजग है.
ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर में कार समेत 5 करोड़ का सोना लेकर भागा ड्राइवर, CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
