MP News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर लीला साहू एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने एक नया वीडियो जारी कर गर्भवती अवस्था में सीधी सांसद राजेश मिश्रा से उनका वादा पूरा करने की गुहार लगाई है. उन्होंने सासंद राजेश मिश्रा से अस्पताल जाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजने की मांग की है. जानें क्या है पूरा मामला…
लीला साहू का नया वीडियो आया सामने
सीधी जिले की रहने वाली सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और गर्भवती लीला साहू ने एक नया वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में वह सीधी सांसद राजेश मिश्रा को उनका वादा याद दिलाते हुए कह रही हैं- ‘ कल से हमें दर्द हो रहा है तो हम सांसद जी से कहना चाहेंगे कि आप कह रहे थे कि आप हेलीकॉप्टर भेजेंगे तो प्लीज हेलीकॉप्टर भेजिए क्योंकि समस्या आ चुकी है… अब जरूरत है…आप अपना वादा पूरा कीजिए…वो दिन आ गया, जिस दिन के लिए आप कह रहे थे कि हम हेलीकॉप्टर भेजेंगे. आप उठवाने की बात कह रहे थे तो आप प्लीज उठभावने का कष्ट करें.’
सोशल मीडिया इनफ़्लूंसर लीला साहू ने सीधी सांसद @DrRajesh4BJP से हेलिकॉप्टर भेजकर मदद करने को कहा, लीला ने कहा कि मुझे बहुत दर्द हो रहा है,आप उठवाने की बात कर रहे थे,अब जरूरत है उठवा लीजिये सांसद जी! कल ही उसके गांव की सड़क का काम @ASinghINC ने शुरू कराया है @VistaarNews pic.twitter.com/GunAzWmXD5
— Brajesh Rajput (@drbrajeshrajput) July 22, 2025
क्या है पूरा मामला?
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में रहने वाली लीला साहू ने खराब सड़क को लेकर कई बार वीडियो बनाया है. कुछ दिनों पहले लीला साहू ने एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने खराब सड़क को बनवाने की बात की थी. इस वीडियो में उन्होंने कहा था कि वह गर्भवती हैं और उनका नौवां महीना है. इस गांव में 6 महिलाएं गर्भावस्था में हैं. इन्हें कुछ होता है तो अच्छा नहीं होगा. इस वीडियो पर सीधी सांसद का बयान सामने आया था.
सांसद ने क्या बयान दिया था?
लीला साहू के वीडियो पर BJP डॉ. सांसद राजेश मिश्रा ने कहा था कि तारीख बताओ, हम एक हफ्ता पहले उठवा लेंगे. उन्होंने ये भी कहा था कि जो गर्भवती महिलाएं हैं, उनको पूरी सुरक्षा दी जाएगी. हमारी आशा कार्यकर्ता हैं, हमारे डॉक्टर हैं और अगर ऐसा लगता है तो उन्हें पूरा ट्रीटमेंट और जच्चा-बच्चा सबको सुरक्षित रखा जाएगा.
सड़क का निर्माण शुरू
बता दें कि स्थानीय कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने अपने निजी खर्चे पर सड़क का अस्थाई निर्माण शुरू करवाया है.
