Vistaar NEWS

‘ये सत्ता के मद में चूर हैं…’, लीला साहू पर सीधी सांसद के बयान को लेकर जीतू पटवारी ने साधा निशाना, बताया बेटी की भावना का अपमान

jitu_patwari_

एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (फाइल फोटो)

MP News: लीला साहू पर दिए गए बयान को लेकर अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीधी सांसद राजेश मिश्रा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि गांव-गांव में सड़कें नहीं हैं. ऐसे में बीजेपी सांसद का ये बयान अपमानित करने वाला है. उन्होंने आगे कहा कि डिलीवरी की तारीख तय कर रहे हैं, लेकिन सड़क बनाने की तारीख नहीं बता रहे हैं.

‘सत्ता के मद में चूर हैं’

जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी के नेता सत्ता के मद में चूर हैं. सरकार को खस्ताहाल सड़कों पर ध्यान देना चाहिए. 50 फीसदी की कमीशन की सरकार में सब भ्रष्ट है. बेटी की भावना के साथ अपमान किया जा रहा है. इस मस्ती में भाजपा को जनता देख रही हैं. ये मैसेज है कि आपने हमें बड़ी मात्रा में वोट दिया है, जाओ हमसे जो बनेगा करेंगे.

सीधी सांसद ने क्या कहा था?

सीधी से बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा ने लीला साहू के वीडियो पर कहा था कि तारीख बताओ, हम एक हफ्ता पहले उठवा लेंगे. उन्होंने ये भी कहा था कि जो गर्भवती महिलाएं हैं, उनको पूरी सुरक्षा दी जाएगी. हमारी आशा कार्यकर्ता हैं, हमारे डॉक्टर हैं और अगर ऐसा लगता है तो उन्हें पूरा ट्रीटमेंट और जच्चा-बच्चा सबको सुरक्षित रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: MP News: अलीराजपुर में माता-पिता ने जिंदा बेटी का कर दिया श्राद्ध, भाई ने कराया मुंडन, जानें क्या है पूरा मामला

लीला साहू ने सड़क लेकर बनाए वीडियो

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में रहने वाली लीला साहू ने खराब सड़क को लेकर कई बार वीडियो बनाया है. कुछ दिनों पहले लीला साहू ने एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने खराब सड़क को बनवाने की बात की थी. इस वीडियो में उन्होंने कहा था कि मैं गर्भवती हूं और नौवां महीना है. इस गांव में 6 महिलाएं गर्भावस्था में हैं. इन्हें कुछ होता है तो अच्छा नहीं होगा. इस वीडियो पर सीधी सांसद का बयान सामने आया था.

Exit mobile version