Vistaar NEWS

मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने जिलाध्यक्षों के नामों का किया ऐलान, मोनू सक्सेना बने भोपाल शहर के जिला अध्यक्ष, देखें पूरी लिस्ट

Names of district presidents announced in Madhya Pradesh.

मध्य प्रदेश में जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान.

MP Congress District President: मध्य प्रदेश में कांग्रेस जिला अध्यक्ष की लिस्ट जारी हो गई है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने लिस्ट में 71 लोगों का नाम घोषित किया है. भोपाल शहर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, भोपाल ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनोखी मानसिंह पटेल दोनों को फिर से कमान सौंपी गई है. इसके अलावा विश्वनाथ ओकटे को फिर मिली छिंदवाड़ा जिला कांग्रेस की कमान सौंपी गई है. वहीं गुना से दिग्विजय के बेटे और विधायक जयवर्धन सिंह को जिला अध्यक्ष बनाया गया है.

कांग्रेस ने 6 विधायकों को बनाया गया जिलाध्यक्ष

शनिवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस ने 71 जिलाध्यक्षों का ऐलान किया है. इनमें से 6 विधायकों को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. जिसमें गुना से विधायक जवर्धन सिंह, उज्जैन ग्रामीण से महेश परमार, बालाघाट से संजय उईके, डिंडौरी से ओमकार सिंह, सतना शहर से सिद्धार्थ कुशवाहा और रायसेन से देवेंद्र पटेल को कमान सौंपी है.

जीतू पटवारी ने सभी जिलाध्यक्षों को दी बधाई

मध्य प्रदेश कांग्रेस जिलाध्यक्षों के ऐलान पर PCC चीफ जीतू पटवारी ने बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर ट्वीट करते हुए लिखा, मध्यप्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों को, मेरी तरफ से ढेर सारी बधाई-शुभकामनाएं! कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में पूर्ण हुआ. आगे की यात्रा भी निर्णायक है. हमें जनहित के लिए जुटे रहना है. राजनीतिक अत्याचार का विरोध करना है! युवा, किसान, दलित, आदिवासी, महिलाओं की खास चिंता करना है. हमें मिलकर जननायक राहुल गांधी के हाथ मजबूत करना है. अपने अथक परिश्रम से हर सपने को, हर संकल्प को, हर लक्ष्य को भी साकार करना है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारे साझा प्रयास मप्र में कांग्रेस के विचार और संस्कार को नया विस्तार देंगे. संगठन को नई और मजबूत जमीन देंगे. 2028 में मप्र को कांग्रेस की सरकार देंगे. पुन बधाई और शुभकामनाएं.

Exit mobile version