MP Assembly Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन हंगामेदार रहा. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत अन्य कांग्रेस विधायकों ने खेतों में फसलों की स्थिति दिखाते हुए मॉडल को लेकर प्रदर्शन किया. इसके साथ कांग्रेस ने VIT यूनिवर्सिटी का मुद्दा भी उठाया. इसके साथ ही इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की. सत्र के दूसरे दिन नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली विधेयक को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया.
कांग्रेस ने सदन में उठाया VIT यूनिवर्सिटी का मुद्दा. न्यायिक जांच की मांग की.
विधानसभा में मंत्रियों की समीक्षा बैठक
विधानसभा में मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक. सबसे पहले पटेल के साथ विधानसभा में चल रही चर्चा.बैठक में मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद.
एदल सिंह कंषाना ने दी स्वास्थ्य ठीक होने की जानकारी
सदन में अचानक चक्कर आ गया था. सभी जांच सामान्य है मैं ईश्वर की कृपा से पूर्णता स्वस्थ हूं.
प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव हो इसके लिए पेश किया प्रस्ताव
संशोधन विधेयक प्रस्ताव पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव हों इसके लिए ये बिल लेकर आए हैं. मुझे उम्मीद है सभी मिलकर इस बिल को सर्व सहमति के साथ पास करेंगे.
मंत्री ने सदन में पेश किया संशोधन विधेयक का प्रस्ताव
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पालिका और नगर परिषद के चुनाव डायरेक्ट कराने के लिए सदन में संशोधन विधेयक का प्रस्ताव पेश किया.
किसानों के साथ सरकार
विधायक हेमंत खंडेलवाल ने विपक्ष के किसानों के विरोध को लेकर कहा कि किसानों के मामले में सरकार संवेदनशील है. किसानों के हित में सरकार ने तुरंत निर्णय किया है. सरकार किसानों के साथ.
कृषि मंत्री की तबीयत हुई खराब
विधानसभा की कार्रवाई के दौरान कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना की तबीयत हुई खराब, सदन के भीतर घबराहट की समस्या हुई, तत्काल डॉक्टर को बुलाया गया.
विधानसभा की कार्रवाई 10 मिनट के लिए हुई स्थागित
विपक्ष का सदन के बाहर प्रदर्शन
सदन के बाहर किसानों के मुद्दों पर विपक्ष के विधायकों का प्रदर्शन चल रहा है. विधानसभा में गांधी प्रतिमा के पास कांग्रेस विधायकों जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी विधायक हाथों में तख्तियां लिए हुए जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
सत्र की कार्रवाई के पहले विपक्ष का विरोध प्रदर्शन हुआ शुरू
कैबिनेट बैठक के बाद 11 बजे शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही
10 बजे विधानसभा में होगी मोहन कैबिनेट की अहम बैठक
शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विधानसभा परिसर में विधायकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया.
अनुपूरक बजट होगा पेश
आज सदन के दूसरे दिन वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 2025–26 का अनुपूरक बजट पेश करेंगे.
