BHOPAL: लोक सभा 2024 के चुनाव नजदीक है. ऐसे में मध्य प्रदेश में बीजेपी पूरी तरह से चुनावी मोड में एक्टिव हो गई है. प्रदेश में बीजेपी आज से हाईटेक रथों से केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएगी. राजधानी भोपाल से इन हाईटेक रथों को आज सीएम सीएम डॉ. मोहन यादव सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर जायेगा. जहां केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से आम जनता के बीच पहुंचाया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद और अबकी बार 400 पार का नारा भी लगाया.
सबके सुझावों का सम्मान करते हैं: सीएम डॉ. मोहन यादव
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हम सबका साथ सबका विकास और सबको लेकर चलते हैं सबके सुझावों का सम्मान करते हैं. सबके साथ सुख-दुख, अच्छे-बुरे सभी के साथ खड़े होकर के हमारी वासुधैव कुटुंब की जो भावना है. वह बनी रहती है मुझे इस बात की प्रसन्नता है हमारे इस कार्यक्रम में चुनाव अभियान संयोजक हेमंत खंडेलवाल सहित भाजपा के सारे नेता मौजूद है.
ये भी पढ़े: प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोले सीएम मोहन यादव- हर 5 साल में जनता की अदालत में देनी पड़ती है परीक्षा
प्रत्येक संसदीय क्षेत्र के अंदर जाएंगे सुझाव वाहन: सीएम डॉ. मोहन यादव
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि हमने निश्चिय किया है कि पूरे प्रदेश के अंदर प्रत्येक संसदीय क्षेत्र के अंदर यह सुझाव वाहन जाएंगे और जनता के साथ जुडक़र हमारी सरकार में सुशासन लिए जो सुझाव है वे जनता के समक्ष रखेंगे. सीएम यादव ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि तमाम हथकंडे तमाम षडय़ंत्र के बावजूद भी 10 साल में मोदी जी ने जो भारत की दशा बदली है, आर्थिक व्यवस्था हो, विकास के पैमाने हो, मानवीय संवेदना हो, कोविड का कठिन काल हो, सहित अन्य चुनौतियों को मोदी जी ने अपने नेतृत्व में सफल सिद्ध किया.