Vistaar NEWS

MP News: रिटायर्ड चीफ इंजीनियर ने अपने बेटे की कंपनी को पहुंचाया था फायदा, लोकायुक्त रेड में बड़ा खुलासा

Lokayukta raid reveals major details: Former PWD chief engineer benefited his son's company

पीडब्ल्यूडी पूर्व चीफ इंजीनियर जीपी मेहरा

MP News: लोकायुक्त की टीम ने कुछ दिनों पहले लोक निर्माण विभाग के भ्रष्ट चीफ इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी की थी. भ्रष्ट इंजीनियर के 4 ठिकानों से करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति का पता चला था. अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जीपी मेहरा ने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने बेटे की कंपनी को फायदा पहुंचाया था.

274 प्रोजेक्ट में काम दिलाने की अनुशंसा की

पूर्व चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी विभाग में परियोजना संचालक रहते हुए अपने ही बेटे की कंपनी को सीएम राइज स्कूल के 274 प्रोजेक्ट में काम दिलाने की अनुशंसा की. आय से अधिक संपत्ति के मामले में फिलहाल लोकायुक्त जांच कर रही है, लेकिन अब जांच का दायरा बेटे की कंपनी पर भी आ गया है.

लोकायुक्त के हाथ लगे अहम दस्तावेज

मेहरा के घर में मिले दस्तावेजों के आधार पर लोकायुक्त के हाथ कई अहम और कागज लगे हैं. साल 2022 में परियोजना संचालक रहते हुए इंजीनियर जीपी मेहरा ने अपने बेटे की कंपनी केटी इंडस्ट्री को मॉड्यूलर की मेटल बॉक्स और की केबल ट्रे देने के लिए अनुशंसा की थी. गोविंदपुरा स्थित बेटे की कंपनी को करोड़ों रुपए का फायदा पहुंचाने का भी मामला सामने आया है. केटी इंडस्ट्री को लाभ पहुंचाने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ आवेदन 10वें दिन ही जारी कर दिया गया, जबकि प्रशासकीय अनुमति की रफ्तार काफी होती है. उस समय पीयूआई के मेहरा डायरेक्टर थे. नए भवनओं में बिजली उपकरण लगाने के लिए आदेश जारी किया.

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने लाडली बहनों के खातों में ट्रांसफर किया 250 रुपये का ‘शगुन’, बोले- मामूली बात नहीं करोड़ों बहनों का भाई होना

लोकायुक्त को मिला अकूत खजाना

Exit mobile version