Vistaar NEWS

MP News: 300 रुपए की सैलरी से नौकरी शुरू करने वाले समिति प्रबंधक ने बना ली करोंड़ो की संपत्ति‍, लोकायुक्‍त के छापे में बड़ा खुलासा

Lokayukta takes major action in Dhar

धार में आदिम जाति समिति प्रबंधक के ठिकानों पर लोकायुक्‍त का छापा

MP News: मध्य प्रदेश के धार जिले में लोकायुक्त की टीम ने बुधवार तड़के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक गोवर्धनलाल मारू पटेल के घर, कार्यालय और फार्महाउस पर एक साथ छापेमारी की. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत के बाद इंदौर लोकायुक्त की कार्रवाई शुरू की गई, जिसमें करीब 18 वाहनों से पहुंची टीम के साथ भारी पुलिस बल भी मौजूद था. डीएसपी सुनील तालान के नेतृत्व में चल रही तलाशी में अब तक 2 लाख से अधिक नकदी, करीब 15–16 लाख के सोने-चांदी के आभूषण और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं.

छापे में हुआ करोड़ो की संपत्त‍ि का खुलासा

जांच में यह भी सामने आया कि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार प्रबंधक के घर की कीमत 80 लाख रुपए से अधिक आंकलित की गई है, जबकि बाजार मूल्य इससे कहीं अधिक हो सकता है. लाबरिया में सरदारपुर बदनावर रोड स्थित आरोपी के घर से दो लाख चार हजार रुपए नगदी और करीब 16 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने भी मिले हैं.

वहीं, लाबरिया गांव में गायत्री स्कूल के पास लगभग दो बीघा जमीन पर निर्मित दो मंजिला फार्महाउस, लगभग 500 क्विंटल सोयाबीन के स्टॉक, खाद की 126 बोरी, 12 भैंस और गाय, डेयरी उपकरण, खेती के साधन, पशुधन और ट्रॉली,2 ट्रैक्टर, सीड ड्रिल मशीन, रोटावेटर, कल्टीवेटर, एसी समेत अन्य सामग्री मिलाकर करोड़ों की संपत्ति का पता चला है. इसके अलावा एक बड़ा गोडाउन, लग्जरी वाहन, ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और परिवार के नाम पर कई हेक्टेयर भूमि के दस्तावेज भी मिले हैं.

300 रुपए महीने से शुरू की थी नौकरी

आरोपी ने साल 1984 में केवल 300 रुपए महीना वेतन पर नौकरी शुरू की थी और वर्तमान में उसकी सैलरी 65 हजार रुपए है. कुल वैध आय करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपए आंकी गई है, जबकि अभी तक जो संपत्ति सामने आई है वह लगभग 5 करोड़ के आसपास मानी जा रही है, जो उनकी आय से 291 गुना अधिक है. तलाशी अभी जारी है और मामले की जांच लोकायुक्त ने अपने कब्जे में ले ली है.

ये भी पढे़ं- VIT यूनिवर्सिटी मामला, उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने लिया संज्ञान, जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी गठित

Exit mobile version