Bhopal News: राजधानी भोपाल में परिवहन विभाग के पूर्व अधिकारी सौरभ शर्मा के ठिकाने पर लोकायुक्त की टीम ने छापेमारी की है. अरेरा कॉलोनी स्थित घर से अब तक ढ़ाई करोड़ रुपये कैश और 40 किलो चांदी बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि प्रदेश के अलग-अलग जगह पर बेनामी संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं.
सौरभ को मिली थी अनुकंपा नियुक्ति
पिता की जगह पर सौरभ शर्मा को अनुकंपा नियुक्ति मिली. सौरभ ने सिर्फ 10-12 साल की नौकरी की थी. बाद में परिवहन विभाग से वीआरएस (VRS) ले लिया था.