Vistaar NEWS

Bhopal: इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट ने बनाया दुनिया का सबसे लंबा सैंडविच, लिम्का बुक रिकॉर्ड में दर्ज हुआ

The world's longest sandwich was made in Bhopal.

भोपाल में दुनिया का सबसे लंबा सैंडविच बनाया गया.

Bhopal News: भोपाल के लिम्का बुक रिकॉर्ड में दुनिया का सबसे लंबा सैंडविच रिकॉर्ड किया गया है. इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट(IHM) ने 269.9 फीट लंबा और 8 इंच चौड़ा सैंडविच बनाया है. लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड(Limca Book of Records) की टीम की मौजूदगी में ही इस सैंडविच को बनाया गया है.

7 मिनट 26 सेकंड में बनाया गया सैंडविच

भोपाल की धरती पर एक बार फिर खास आयोजन हुआ. यहां इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स ने 269.9 फीट लंबा सैंडविच तैयार कर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने का दावा पेश किया है. यह रिकॉर्ड रविवार को कॉलेज कैंपस में बना, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और आयोजन को उत्साह के साथ देखा गया. छात्रों और स्टाफ ने मिलकर मात्र 7 मिनट 26 सेकंड में इस सैंडविच को तैयार किया.

लिम्का बुक के प्रतिनिधियों ने फाइनल अप्रूवल के लिए भेजा

इस अद्भुत सैंडविच की लंबाई लगभग 269.9 फीट (लगभग 82.27 मीटर) रखी गयी, जिसमें ब्रेड, वेजिटेबल्स, सॉस और चीज (cheese) का इस्तेमाल किया गया. छात्रों और स्टाफ ने मिलकर मात्र 7 मिनट 26 सेकंड में इस विशाल सैंडविच को तैयार किया, जो कि तेजी, समन्वय (coordination) और कौशल का बेहतरीन उदाहरण था. आयोजन में लिम्का बुक के प्रतिनिधियों ने माप और प्रक्रिया की निगरानी की और प्रारंभिक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. अब फाइनल अप्रूवल (final approval) के लिए दस्तावेज और साक्ष्य भेजे जाएंगे, जिसमें 2 से ढाई महीने का समय लग सकता है.ये भी पढे़ं: Bhopal: इंडिगो सकंट के बाद बढ़ी यात्रियों संख्‍या, एयर इ‍ंडिया ने भोपाल-बेंगलुरु रूट पर शुरू की अतिरिक्‍त उड़ान सेवा

Exit mobile version