Vistaar NEWS

Bhopal: हिंदू छात्राओं से रेप के मामले में आरोपियों को वकीलों ने कोर्ट में पीटा, भगवा गमछा पहनने पर भड़के थे

Bhopal: Love Jihad accused beaten up by lawyers

भोपाल: लव जिहाद मामले के आरोपियों को वकीलों ने पीटा

Bhopal News: हिंदू छात्राओं के साथ रेप के मामले में आरोपियों को सोमवार को भोपाल कोर्ट (Bhopal Court) में पेश किया गया. आरोपी फरहान खान, अली खान और साहिल खान को न्यायालय में वकीलों ने जमकर पीटा. आरोप है कि तीनों आरोपी कोर्ट में भगवा गमछा पहनकर आए थे. तीनों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया.

क्या है पूरा मामला?

सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हिंदू छात्राओं से रेप के मामले में तीन आरोपी फरहान खान, अली खान और साहिल खान को लेकर पुलिस कोर्ट पहुंची. शाम करीब 7.30 बजे जैसे ही कोर्ट परिसर में पुलिस आरोपियों को लेकर पहुंची तो वकील आरोपियों के गले में भगवा गमछा देखकर भड़क गए. लगभग 100 से ज्यादा वकीलों ने नारेबाजी करना शुरू कर दी और आरोपियों की पिटाई कर दी. कपड़े भी फाड़ दिए. पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव किया तो वे भी घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि वकीलों ने कोर्ट परिसर की लाइट्स भी बंद कर दीं ताकि पता ना चले सके कि किसने पीटा. इसके अलावा जज आरती आर्य के कोर्ट रूम का दरवाजा भी बंद कर दिया गया. कोर्ट में पेश करने के बाद जब आरोपियों को जेपी अस्पताल मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया तो वहां भी हिंदू संगठनों ने मारपीट की कोशिश की.

आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया

सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है. आरोपी फरहान को 30 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. आरोपी अली को 2 मई तक पुलिस रिमांड भेजा गया. इसके अलावा आरोपी साहिल और साद उर्फ सम्स उद्दीन को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: Sheopur: कूनो में फिर से गूंजी किलकारी, मादा चीता निरवा ने 5 शावकों को दिया जन्म

मामले की टाइमलाइन

भोपाल में 11 अप्रैल को हिंदू छात्राओं ने बाग सेवनिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. 13 अप्रैल को पुलिस ने फरहान को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस ने गहराई के साथ जांच करना शुरू किया. बाग सेवनिया थाने में जीरो FIR दर्ज करने के बाद इसे अशोका गार्डन और जहांगीराबाद पुलिस थाने भेज दिया गया. इसी मामले में 20 अप्रैल को दूसरे आरोपी साद को गिरफ्तार किया गया. वहीं तीसरे आरोपी साहिल को पन्ना से पुलिस से गिरफ्तार किया.

डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया साहिल ने फेसबुक पर निक्की नाम से फेसबुक आईडी बना रखी थी. वह हिंदू बनकर हिंदू लड़कियां फंसाता था. पुलिस उसका पूरा रिकॉर्ड खंगाल रही है.

Exit mobile version