Vistaar NEWS

MP: टीचर और छात्र की एक ऐसी प्रेम कहानी, जो आत्महत्या पर खत्म हुई, प्यार में पागल शिक्षक ने खुद की ले ली जान

priya yadav and sapan yadav

प्रिया यादव और सपन यादव

Khandwa News: किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक प्रेम कहानी का अंत इतना खौफनाक होगा. वो प्रेम कहानी, जो कॉलेज की चारदीवारी के अंदर शुरू हुई थी. वो प्रेम कहानी जो एक छात्र और शिक्षक के बीच चल रही थी. लेकिन एक दिन ऐसा मोड़ आया कि ये कहानी खून के रंग से रंग गई. आखिर ऐसा क्या हुआ कि छात्र के प्यार में पागल एक टीचर ने खुद की जान ले ली.

24 साल की टीचर ने फांसी लगा ली

आमतौर पर शांत रहने वाला खंडवा का पुनासा एक सनसनीखेज वारदात से सहम गया. एक नौजवना लड़की जो अपने सपनों के लिए जी रही थी. .आईटीआई कॉलेज में गेस्टर टीचर के तौर पर पढ़ाने जाती है. अचानक उसकी मौत की खबर आती है. खबर आती हैं कि 24 साल की प्रिया यादव ने अपने कमरे में ही फांसी लगा ली. उसने खुदकुशी कर ली थी. प्रिया यादव ने अपनी जान दे दी थी.

एक जिंदादिल लड़की ने जान क्यों दी?

हर कोई हैरान था. हर कोई परेशान था, क्योंकि एक जिंदादिल शिक्षक ने खुदकुशी की थी. ना कोई वजह थी. ना कोई ड्रिपेशन, फिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया? आखिर ऐसा क्या हुआ कि उसने जान देने का फैसला कर लिया. पुलिस जांच में जुट चुकी थी. तभी कहानी का एक सिरा उसके हाथ लगता है. जिस वक्त ये घटना हुई, उस दौरान आईटीआई कॉलेज का ही एक छात्र घर पर मौजूद था. सेकेंड ईयर में पढ़ने वाला छात्र सपन यादव ही उसे अस्पताल लेकर पहुंचा था. लिहाजा पुलिस की जांच की दिशा बदल गई और फिर जो खुलासा हुआ, उसने सभी को सन्न कर दिया. सवाल था कि आखिर ये लड़का वहां मौजूद क्यों था? क्या इसका इस खुदकुशी से कोई कनेक्शन है?

खयालात मिले तो प्यार हो गया

पुलिस भी इन्हीं सवालों की तलाश कर रही थी. तब पता चला कि खुदकुशी का कारण सपन यादव ही है और इस कहानी की शुरुआत आज से करीब एक साल पहले होती है. पढ़ाई खत्म करने के बाद प्रिया ने एक नई जिंदगी की शुरुआत की थी. साल 2024 में उसने नर्मदानगर के आईटीआई कॉलेज में बतौर गेस्ट टीचर ज्वाइन किया. सपन ने भी इसी साल ITI में एडमिशन लिया था. शिक्षक और छात्र के तौर पर दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. दोनों हम उम्र थे, खयालात भी मिलते थे. लिहाजा ये रिश्ता धीरे-धीरे दोस्ती में तब्दील हो गया. कॉलेज की चार-दीवारी में उनकी मोहब्बत पनपने लगी. करीब एक साल हो चुका था. दोनों का प्यार धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा. हर हद से गुजरने लगा था. सपन और प्रिया एक दूसरे को दिलो-जान से चाहते थे लेकिन फिर एक दिन एक खौफनाक मोड़ आया. प्रिया अपने घर पर थी, जहां सपन को भी बुला लिया था और ये दोनों की आखिरी मुलाकात थी. ये प्रिया की जिंदगी का आखिरी दिन था, क्योंकि उसने सपन के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था. वो चाहती थी कि जल्द ही दोनों शादी करें, लेकिन सपन इसके लिए तैयार नहीं था. उसने करियर बनाने की बात कहते हुए शादी से इनकार कर दिया. फिर क्या था, प्रिया ये सुन नहीं पाई. वो गुस्से में मोबाइल तोड़ कर कमरे में चली जाती है. सपन इंतजार करता है और काफी देर बाद जब वो कमरे में जाकर देखता है. तो उसके पैरों के तले जमीन खिसक जाती है, क्योंकि प्रिया फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी.

प्रेम कहानी का खौफनाक अंत

एक प्रेम कहानी का खौफनाक अंत हुआ. एक नौजवान लड़की के सपने, एक पल में चूर-चूर हो गए. लेकिन जैसे-जैसे पुलिस इस रहस्य को सुलझाने में जुटी है, एक सवाल साये की तरह मंडरा रहा है. क्या ये दिल टूटने की वजह थी, या फिर कोई और गहरा अंधेरा, जिसने प्रिया यादव को इस आखिरी कदम तक पहुंचाया. क्या सिर्फ प्रेमी का इनकार ही खुदकुशी की वजह है? या फिर सच्चाई कुछ और ही है, जो अभी बाहर आने का इंतजार कर रही है.

इधर पुलिस ने प्रेमी सपन यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है..कि आखिर आत्महत्या के पीछे असली वजह है क्या.

ये भी पढे़ं: इंदौर-देवास हाईवे पर 40 घंटे लगे जाम का मामला HC पहुंचा, कोर्ट ने अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा

Exit mobile version