Machli Family Reached High Court: भोपाल में अवैध तरीके से बनी कोठी पर कार्रवाई से बचने के लिए मछली परिवार हाई कोर्ट पहुंचा है. मछली परिवार ने हाई कोर्ट में याचिका लगाते हुए कहा है कि सरकारी जमीन पर होने के बावजूद भी सरकारी विभागों ने हाई कोर्ट ने केविएट क्यों नहीं लगाई है.
अनंतपुरा गांव में अवैध तरीके से बनाई गई मछली परिवार की तीन मंजिला इमारत को गिराने की तैयारी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 15 दिन का समय मिला है. 15 अगस्त के बाद अवैध संपत्ति पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा.
‘अगर कोठी अवैध है तो सभी विभाग चुप क्यों हैं?’
मछली परिवार ने कोठी पर बुलडोजर चलने की कार्रवाई रोकने के लिए हाई कोर्ट में गुहार लगाई है. हाई कोर्ट में याचिका देते हुए मछली परिवार ने कहा, ‘अगर कोठी अवैध है और सरकारी जमीन पर बनी है तो सभी विभागों कोर्ट क्यों नहीं गए. जिस जगह जमीन पर हवेली बनी है, वो जंगल की जमीन है. वन विभाग ने हाई कोर्ट में केविएट क्यों नहीं लगाई. इसी तरह नगर निगम, रेवेन्यू डिपार्टमेंट हाई कोर्ट क्यों नहीं गए. कैचमेंट और जंगल खत्म करने के बाद भी ये विभाग चुप क्यों हैं.’
अवैध तरीके से बनी कोठी को गिराने की तैयारी
भोपाल में लव जिहाद से ड्रग्स जिहाद और PFI से कनेक्शन के मामले में प्रशासन मछली परिवार की अवैध संपत्ति पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. प्रशासन अनंतपुरा गांव में अवैध तरीके से बनाई गई मछली परिवार की तीन मंजिला इमारत को गिराने की तैयारी में है. इस बिल्डिंग की कीमत 10 करोड़ रुपये है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 15 दिन का समय मिला है. 15 अगस्त के बाद अवैध संपत्ति पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा.
मछली परिवार की कुल संपत्ति 200 करोड़
बताया जा रहा है कि अवैध तरीके से अर्जित की गई मछली परिवार की कुल संपत्ति 200 करोड़ रुपये है. प्रशासन ड्रग्स और लव जिहाद के आरोपियों यासीन अहमद और उसके चाचा शाहवर मछली के परिवार की संपत्तियों को खंगाल रहा है. प्रॉपर्टी कहां-कहां है और किस साल में खरीदी गई, साथ ही सरकारी प्रॉपर्टी पर निर्माण और कहां है, यह भी खसरों के आधार पर जांच की जा रही है.
वहीं इससे पहले शारिक मछली का हताई खेड़ा डैम ठेके को निरस्त करने की प्रशासन तैयारी कर रहा है. डैम के पास ही मछली परिवार ने अवैध साम्राज्य बना रखा था, जिस पर कुछ दिन पहले ही प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाकर गिरा दिया था.
