Vistaar NEWS

MP News: मछली गैंग का अवैध हथियार कनेक्शन, भोपाल की शूटिंग अकादमी से लेते थे कारतूस, खेल के नाम पर विदेश से मंगवाए हथियार

Shariq Ahmed, Shahwar, Shariq Machli (file photo)

शारिक अहमद, शाहवर, शारिक मछली (फाइल तस्वीर)

MP News: मछली गैंग का अब अवैध हथियारों से कनेक्शन सामने आया है. भोपाल की शूटिंग अकादमी और शूटर से हथियार और कारतूस लेते थे. खेल के नाम पर विदेश से हथियार मंगाए जाते थे. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. शूटर्स से पूछताछ की जा रही है.

हर साल 30.95 लाख के कारतूस जारी

भोपाल में शूटर्स को हर साल 30.95 लाख कारतूस जारी किए जाते हैं, लेकिन इनके उपयोग का कोई हिसाब नहीं रखा जाता है. जिला प्रशासन और पुलिस के पास रिकॉर्ड नहीं होने का नतीजा है कि शूटर्स को मिले लाखों के कारतूस अपराधियों तक पहुंच रहे हैं. शूटर्स को शस्त्र लाइसेंस पर ये कारतूस जारी किए जाते हैं, लेकिन फायरिंग प्रैक्टिस के बाद कारतूस के खोकों की गिनती या जांच की कोई व्यवस्था नहीं है. इसी कारण नतीजा है कि बड़ी संख्या में कारतूस बाजार में खपाए जा रहे हैं. इनकी पहुंच अपराधियों तक आसानी से हो रही है.

77 शूटर्स से 5 साल का हिसाब मांगा गया

शुरुआती जांच में मिली गड़बड़ी के बाद अब भोपाल में दर्ज 77 शूटर्स से जिला प्रशासन ने 5 साल में मिले कारतूसों का पूरा हिसाब मांगा है. अब तक की जांच में तीन लाख कारतूसों के गायब होने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. यह भी सामने आया है कि खेल के नाम पर विदेश से ले गए, हथियारों को नियमों के खिलाफ बेच दिया गया. इसके अलावा पुलिस ने परवलिया के पास एक बकरी फार्म में पिछले 6 साल से आर्यन शूटिंग अकादमी के नाम पर खुले मैदान में फायरिंग प्रैक्टिस का खुलासा किया है.

पुलिस ने इस मामले में अकादमी के संचालक सैयद शारिक बुखारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. बुखारी और उसके परिवार के चार सदस्यों के पास शूटिंग के लाइसेंस हैं, वर्ष 2017 में उसने विदेश से 3 लाख में एक सेमी ऑटोमेटिक गन खरीदी थी, जबकि शूटिंग में अगर काम में ही नहीं आती है. इसी गन को उसने साल 2022 में नियम विरुद्ध शाहिद मछली नामक शख्स को 17 लाख रुपए में बेचा था. जिला प्रशासन ने आर्यन एकेडमी की NOC निरस्त कर दी है.

ये भी पढ़ें: Indore News: लापता श्रद्धा तिवारी का नया सीसीटीवी फुटेज, अकेले जाती दिखाई दे रही, पिता ने बताया – सार्थक नाम के लड़के से होती थी बात

मछली गैंग के 7 लोगों को नोटिस

मछली परिवार के खिलाफ प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. भोपाल के कोकता क्षेत्र के पास स्थित पशुपालन विभाग की 99 एकड़ जमीन पर कब्जा मामले में प्रशासन ने सीमांकन की कार्रवाई शुरू कर दी है. मछली परिवार समेत 7 लागों को नोटिस दिए जा चुके हैं. अनंतपुरा इलाके में 99 एकड़ जमीन का सीमांकन आज से शुरू हो गया है, यो सात दिनों तक चलेगा. 3 राजस्व निरीक्षक और 12 पटवारी सीमांकन करेंगे. एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव और तहसीलदार सौरभ वर्मा की मौजूदगी में सीमांकन होगा.

Exit mobile version