Vistaar NEWS

MP News: मछली परिवार का अवैध हथियारों की तस्करी में भी हाथ! क्राइम ब्रांच ने छापा मारा, बड़ी संख्या में वेपन बरामद

Crime Branch raided an arms factory in Tikamgarh.

टीकमगढ़ में क्राइम ब्रांच ने हथियारों की फैक्ट्री पर छापा मारा.

Machali Family: मछली परिवार ड्रग्स जिहाद और धर्मांतरण के अलावा अवैध हथियारों की तस्करी में भी शामिल था. यासीन मछली से हुई पूछताछ में ये बड़ा खुलासा हुआ है. क्राइम ब्रांच की टीम ने टीकमगढ़ के रामगढ़ में छापा मारकर अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी करके हथियारों की फैक्ट्री पर छापा मारा है. यहां से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं.

अवैध हथियारों की सप्लाई के लिए बनाया गया था नेटवर्क

इसके पहले शारिक मछली का अवैध हथियारों के कारोबार का मामला उजागर हुआ था. भोपाल के में परवलिया के पास आर्यन फायरिंग रेंज खोली गई थी. ये फायरिंग रेंज 6 सालों से कागजों पर चल रही थी लेकिन यहां पर कोई फायरिंग रेंज नहीं थी और ना ही यहां प्रैक्टिस होती थी. शूटिंग के नाम पर यहां पर सप्लाई करने वाले हथियारों को मछली परिवार को दी जाती थी. इन सभी बंदूकों और कारतूसों की खरीद-फरोख्त गैर कानूनी थी.

संभावना ये भी जताई गई है कि इन हथियारों का इस्तेमाल मछली परिवार ने गैर कानूनी कामों के लिए किया होगा. इसको लेकर पुलिस की जांच चल रही है. पुलिस की जांच में ये भी खुलासा हो चुका है कि फायरिंग रेंज के नाम पर भेजे गए 3 लाख कारतूस गायब हैं.

ये भी पढ़ें: Gwalior में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव, CM मोहन यादव बोले- चाहें कोई एक करोड़ का निवेश करे या एक हजार करोड़ का, सभी का अभिनंदन है

अवैध मकान को किया गया जमींदोज

ड्रग्स जिहाद, लव जिहाद जैसे मामलों में शामिल मछली परिवार के घर पर कुछ दिनों पहले बुलडोजर एक्शन किया गया. राजधानी भोपाल के कोकता स्थित 3 मंजिला मकान को जमींदोज किया गया. मछली परिवार पर आरोप है कि 100 करोड़ की जमीन पर कब्जा करके घर बनाया गया था. इस मौके पर 8 पुलिस थानों के 200 पुलिसकर्मी तैनात रहे. इसके पहले मछली परिवार के अवैध कब्जों पर बुलडोजर चल चुका है.

Exit mobile version