Vistaar NEWS

MP: ‘जबलपुर में गायत्री मंदिर की जमीन पर मड़ई मस्जिद का निर्माण करवाया’, VHP-बजरंग दल ने कहा- आंदोलन करेंगे

Madai Mosque(File Photo)

मड़ई मस्जिद(File Photo)

Jabalpur mosque controversy: मध्य प्रदेश के जबलपुर में मड़ई मस्जिद विवाद फिर तूल पकड़ने लगा है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आरोप लगाया है कि बाल गायत्री मंदिर की जमीन पर मस्जिद का निर्माण करवाया गया है. मामले में प्रशासन द्वारा मस्जिद कमेटी को क्लीन चिट देने से हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा है.

3000 वर्ग फुट की जमीन पर कब्जा करके मस्जिद का निर्माण किया

हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि वक्फ बोर्ड के नाम पर केवल एक हजार वर्ग फुट की जमीन का आवंटन किया गया ता. लेकिन 3000 वर्ग फुट की जमीन पर अवैध रूप से मस्जिद का निर्माण किया गया है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का दावा है कि बाल गायत्री मंदिर के खसरा नंबर 169 की जमीन पर कब्जा करके मस्जिद का निर्माण किया गया है.

जिला प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि साल 2021 में तहसीलदार ने अवैध निर्माण को हटाने का आदेश दिया था. लेकिन कलेक्टर ने मुस्लिम समुदाय को जमीन दे दी. हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि जिला प्रशासन की मिलीभगत के कारण गायत्री मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा हो गया. इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता जिला प्रशासन का अर्थी जुलूस निकाल रहे हैं. उन्होंने जिला कलेक्टर के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें: MP: श्योपुर में सड़क हादसे में पिता-बेटे समेत 4 लोगों की मौत, गाय को बचाने में गाड़ी पेड़ से टकराई

Exit mobile version