Vistaar NEWS

MP News: माधव अभ्यारण्य मध्य प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व होगा, केंद्र से मिली मंजूरी

Madhav National Park will be the ninth tiger reserve of Madhya Pradesh

टाइगर (फाइल इमेज)

Tiger Reserve In MP: मध्य प्रदेश को जल्द ही एक और टाइगर रिजर्व की सौगात मिलने जा रही है. शिवपुरी में राज्य का 9वां टाइगर रिजर्व (9th Tiger Reserve) खोला जाएगा. ये टाइगर रिजर्व माधव अभ्यारण में स्थापित किया जाएगा. केंद्र की ओर से राज्य सरकार को इसके लिए अनुमति प्रदान कर दी गई है. इसके लिए सरकार की ओर से सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं.

प्रस्तावित टाइगर रिजर्व का क्षेत्र

यह टाइगर रिजर्व 1,751 वर्ग किलोमीटर में होगा. इस रिजर्व में 3 कोर एरिया होंगे. इसका कोर एरिया 75 वर्ग किलोमीटर है. 1,276 वर्ग किलोमीटर का बफर जोन शामिल है. माधव राष्ट्रीय उद्यान ने सफल प्रजनन कार्यक्रम के बाद सितंबर 2024 में बाघ शावकों के जन्म के साथ बाघ संरक्षण में एक मील का पत्थर हासिल किया है.

ये भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव ने संगम में परिवार के साथ लगाई डुबकी, बोले- सनातन के लिए ये गौरवशाली क्षण

सीएम मोहन यादव ने दी बधाई

सीएम मोहन यादव ने कहा कि का मध्य प्रदेश को जल्द ही 9वां टाइहर रिजर्व मिलने वाला है. इसके लिए सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. इससे चंबल के वन्यजीवों को नया आवास मिलेगा. प्रदेश को जल्दी ही सौगात मिलेगी.

ये हैं 9 टाइगर रिजर्व

मध्य प्रदेश में अब 9 टाइगर रिजर्व हैं, इनमें कान्हा टाइगर रिजर्व, पेंच टाइगर रिजर्व, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, नौरादेही टाइगर रिजर्व, पन्ना टाइगर रिजर्व, संजय दुबरी टाइगर रिजर्व, माधव नेशनल टाइगर रिजर्व और रातापानी टाइगर रिजर्व.

सबसे ज्यादा नेशनल पार्क वाला राज्य है मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में कुल 12 नेशनल पार्क हैं. इस तरह ये भारत में सबसे ज्यादा है. प्रदेश का सबसे छोटा नेशनल पार्क जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान, डिंडौरी है. वहीं सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कान्हा है. इसके अलावा सर्वाधिक बाघ वाला नेशनल पार्क बांधवगढ़ है. वहीं एकमात्र डायनासोर नेशनल पार्क धार में है.

Exit mobile version