Narsinghpur News: मध्य प्रदेश को 6वें सैनिक स्कूल की सौगात मिलने जा रही है. नरसिंहपुर में इसका निर्माण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (Public Private partnership) के तहत की जाएगी. इसे मणि नागेन्द्र सिंह फाउंडेशन सैनिक स्कूल के नाम से जाना जाएगा. इसे केंद्र सरकार की ओर से अनुमति मिल गई है. जल्द ही इसका शुभारंभ होगा.
साल 2026 से शुरू होगा सेशन
स्कूल में एकेडिमिक सेशन की शुरुआत साल 2026 से होगी. पहले बैच में 200 स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा. एंट्रेस टेस्ट के बाद छात्र-छात्राओं को 6वीं कक्षा से प्रवेश दिया जाएगा. स्कूल के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. ये स्कूल पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के भतीजे मोनू की स्मृति शुरू किया जा रहा है.
प्रह्लाद पटेल ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात
मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और नरसिंहपुर से विधायक प्रह्लाद पटेल ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. स्कूल के शुभारंभ के लिए आमंत्रित किया. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सैनिक स्कूल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को धन्यवाद देता हूं.
मंदसौर में पीपीपी मॉडल के तहत शुरू किया गया था
4 साल पहले मंदसौर में पीपीपी मॉडल के तहत सैनिक स्कूल की शुरुआत हो चुकी है. वहीं कटनी और खरगोन के लिए मंजूरी मिल चुकी है. इसके साथ ही नीमच में सैनिक स्कूल की शुरुआत होगी. वहीं रीवा में प्रदेश का पहला और पूरी तरह सरकार आधारित सैनिक स्कूल है. इसकी स्थापना 1962 में की गई थी.
