Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के IAS अधिकारियों को नया साल शुरू होने से पहले ही राज्य सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिला है. प्रदेश के 70 IAS अफसरों का प्रमोशन हो गया है. IAS नवनीत कोठारी और IAS पी नरहरि सचिव से प्रमुख सचिव बन गए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है.
70 IAS अधिकारियों का हुआ प्रमोशन
मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से 70 IAS अफसरों के प्रमोशन का आदेश जारी किया गया है. इसमें साल 2001, 2009, 2011, 2012, 2016 और 2021 बैच के IAS अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जिन्हें प्रमोशन मिला है. यह लिस्ट मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से चर्चा के बाद जारी की गई है.
2009 बैच के IAS अधिकारियों का प्रमोशन
IAS प्रियंका दास- सचिव, मध्यप्रदेश शासन, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग
IAS अविनाश लवानिया- सचिव, मुख्यमंत्री तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम भोपाल (अतिरिक्त प्रभार)
IAS सूफिया फारूकी- आयुक्त, महिला एवं बाल विकास, मध्यप्रदेश तथा पदेन मिशन संचालक, अटल बिहारी बाजपेयी बाल आरोग्य एवं पोषण मिशन, भोपाल तथा पदेन सचिव, मध्यप्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग तथा प्रबंध संचालक, महिला वित्त एवं विकास निगम भोपाल (अतिरिक्त प्रभार)
IAS अभिषेक सिंह- सह-सचिव, म.प्र राज्य निर्वाचन आयोग, भोपाल
IAS धनराजू एस-आयुक्त, वाणिज्यिक कर, इंदौर तथा सचिव, मध्यप्रदेश शासन, वाणिज्यिक कर विभाग (अतिरिक्त प्रभार)
IAS इलैया राजा टी- सचिव, मुख्यमंत्री तथा प्रबंध संचालक, पर्यटन विकास निगम, भोपाल एवं पदेन सचिव, मध्यप्रदेश शासन, पर्यटन विभाग (अतिरिक्त प्रभार)
IAS प्रीति मैथिल- सचिव, मध्यप्रदेश शासन, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग तथा संचालक, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (अतिरिक्त प्रभार)
IAS अजय गुप्ता संचालक, किसान कल्याण एवं कृषि विकास, मध्यप्रदेश भोपाल
IAS अमित तोमर- पंजीयन, महानिरीक्षक एवं अधीक्षक मुद्रांक, मध्यप्रदेश भोपाल तथा सचिव, कार्मिक’, मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग (अतिरिक्त प्रभार)
IAS श्रीकांत बनोठ- आयुक्त-सह-संचालक, नगर एवं ग्राम निवेश, भोपाल
IAS शैलबाला अंजना मार्टिन- सचिव, मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग
IAS वंदना वैद्य- सह-अपर आयुक्त,आदिवासी विकास मध्यप्रदेश भोपाल तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश अनुसूचित जन जाति वित्त एवं विकास निगम भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) तथा संचालक, आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं, मध्यप्रदेश एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद (अतिरिक्त प्रभार)
IAS अनुभा श्रीवास्तव- प्रमुख राजस्व आयुक्त, मध्यप्रदेश भोपाल, तथा पदेन सचिव, मध्यप्रदेश शासन, राजस्व विभाग तथा आयुक्त, भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त, मध्यप्रदेश ग्वालियर (अतिरिक्त प्रभार)
IAS प्रबल सिपाहा- सह-सचिव, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर
IAS सतेन्द्र सिंह- कलेक्टर, जिला गुना (पद का उन्नयन दिनांक 01.01.2025 से आगामी आदेश तक भाप्रसे के अधिसमय वेतनमान में पदोन्नत करते हुए) और सचिव, मध्यप्रदेश शासन (पद अधिसमय वेतनमान में असंवर्गीय होने के कारण)
IAS मनीष सिंह- सचिव, मध्यप्रदेश शासन, परिवहन विभाग तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश सड़क परिवहन निगम भोपाल तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, इंटर स्टेट ट्रांसपोर्ट अथारिटी, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार)
2009 बैच के इन अधिकारियों समेत 2001, 2011, 2012, 2016 और 2021 बैच के IAS अफसरों के प्रमोशन की लिस्ट सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी की गई है.