Vistaar NEWS

कल से एमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र, विधायक दल की बैठक में सरकार को घेरने को लेकर कांग्रेस का मंथन

Madhya Pradesh Assembly winter session, Congress chalks out strategy, session to last for 5 days

मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक

MP Vidhansabha Session: मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से शुरू हो रहा है. पांच दिनों तक चलने वाले इस सत्र के हंगामेदार रहने के आसार है. पक्ष और विपक्ष दोनों ने इसके लिए तैयारियां कर ली हैं. ये सोलहवीं विधानसभा का सातवां सत्र है. विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार (30 नवंबर) को सदन पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान आला अधिकारी भवन में ही मौजूद रहे. विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र के सुचारू रूप से संचालन के लिए अफसरों को दिशा-निर्देश दिए.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में तय हुई रणनीति

शीतकालीन सत्र में कांग्रेस राज्य सरकार को सदन में घेरने की तैयारी में है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के आवास पर रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में कई मुद्दों को लेकर रणनीति तैयार हुई. इस बैठक में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, उपनेता प्रतिनेता हेमंत कटारे समेत कई नेता शामिल हुए.

सत्र के दौरान 4 बैठकों में 1497 प्रश्न पूछे जाएंगे

पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र में सदन की कुल 4 बैठकें होंगी. दिसंबर सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधानसभा सचिवालय में तारांकित प्रश्न 751 एवं अतारांकित प्रश्न 746 समेत कुल 1497 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हई हैं. वहीं, ध्यानाकर्षण की 194, स्थगन प्रस्ताव की 6, अशासकीय संकल्प की 14, शून्यकाल की 52, नियम -139 की 2 सूचनाएं, 15 याचिकाएं प्राप्त हई हैं. शासकीय विधेयक भी दो प्राप्त हुए हैं. तीन दिसंबर को अवकाश रहेगा क्योंकि इस दिन भोपाल गैस त्रासदी दिवस मनाया जाता है.

नए विधानसभा सचिव के संभालेंगे जिम्मा

अवधेश प्रताप सिंह विधानसभा अध्यक्ष के पद से दो महीने पहले रिटायर हो चुके हैं. उनकी जगह नए विधानसभा सचिव अरविंद शर्मा ने ली है. शर्मा लोकसभा में बतौर डायरेक्टर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. अब नए विधानसभा सचिव की देखरेख में सदन में कार्यवाही होगी.

10 हजार करोड़ अनुपूरक बजट पेश होगा

इस शीतकालीन सत्र में 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट 2 दिसंबर को पेश किया जाएगा. इसके साथ ही नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष का चुनाव सीधे मतदाताओं के कराने के लिए विधेयक, मध्य प्रदेश फायर सेफ्टी बिल और विधायकों के वेतन बढ़ाई जाने के विधेयक को मंजूरी मिल सकती है. जीएसटी स्लैब में हुए बदलाव के विधेयक को भी पास किया जाएगा. कई विभागों के पूरक विधेयक संशोधन भी टेबल किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: इंदौर-उज्जैन के बीच बनेगा ग्रीनफील्ड कॉरिडोर, 30 मिनट में पूरा होगा 48 किमी का सफर

सत्र के पहले दिवस की कार्यसूची

  1. दिल्ली कार धमाके में 14 मृत आत्माओं को कार्रवाई शुरू होने से पहले श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके साथ ही पूर्व विधायक, केंद्रीय मंत्री, पूर्व राज्यपाल और छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए मध्य प्रदेश के जवान को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी.
  2. कई विभागों के अध्यादेश विधानसभा के पटल पर रखे जाएंगे. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के विधायक ध्यानाकर्षण में जनता से जुड़ा हुआ मुद्दे उठाएंगे.
  3. सीहोर में आदिवासियों से काम करने के बाद भुगतान नहीं होने के मामले में ध्यानाकर्षण.
  4. पूर्व विधानसभा स्पीकर और विधायक सीताशरण शर्मा ने नर्मदापुरम और इटारसी में जाम की समस्या को उठाएंगे.
Exit mobile version