Vistaar NEWS

Madhya Pradesh: 10 हाथियों की मौत की फॉरेंसिक रिपोर्ट आई सामने, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अब एक हाथी का बच्चा हुआ बीमार

madhya pradesh

हाथी

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के उमरिया जिला स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत के मामले में जांच जारी है. इस मामले पर ICAR-IVRI की रिपोर्ट के बाद अब राज्य फॉरेंसिक लैब सागर की रिपोर्ट भी आ गई है. इस बीच टाइगर रिजर्व में झुंड के साथ मौजूद एक हाथी का बच्चा बीमार हो गया है.

हाथी का बच्चा हुआ बीमार 

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक हाथी का बच्चा बीमार हो गया है.  उसकी तबीयत के बारे में जानकारी मिलते ही डॉक्टरों की टीम उसके इलाज में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक यह शावक अपने 12 अन्य हाथियों के साथ था.  इनमें से 10 की मौत हो चुकी है.

10 हाथियों की मौत की फॉरेंसिक रिपोर्ट आई सामने

बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 10 हाथियों के मौत के मामले में राज्य फॉरेंसिक लैब सागर की रिपोर्ट आ गई है. फॉरेंसिक रिपोर्ट में हाथियों की मौत में कीटनाशकों की पुष्टि नहीं हुई है. हाथियों के विसरा नमूनों की विषाक्तता रिपोर्ट में किसी भी तरह के भारी धातु और कीटनाशक निगेटिव पाए गए हैं. स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फॉरेंसिक एण्ड हेल्थ ने भी अपनी रिपोर्ट दी है, जो हर्पीज वायरस के लिए निगेटिव है.

ये है हाथियों की मौत की वजह 

रिपोर्ट में हाथियों की मौत की वजह विषाक्तता बताई गई है. बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार की तीन प्रयोगशाला की रिपोर्ट इस मामले में आ चुकी है. रिपोर्ट के निष्कर्ष के आधार पर हाथियों की मौत का कारण अधिक मात्रा में फंगस लगी कोदो फसल को खाना बताया गया है.

ये भी पढ़ें-  कीड़े-कॉकरोच के बाद अब छिपकली: समोसे में आलू के साथ निकली छिपकली, खाते ही तबीयत खराब

IVRI रिपोर्ट में हुआ था खुलासा

5 नवंबर को हाथियों के विसरा सैंपल की विषाक्तता रिपोर्ट केंद्र सरकार के IVRI (Indian Veterinary Research Institute) बरेली, UP टॉक्सिकोलॉजिकल की ओर से जारी की गई थी. इस रिपोर्ट के मुताबिक कोदो-बाजरा में साइक्लोपियाजोनिक एसिड पाए जाने के कारण हाथियों की मौत वजह सामने आई थी. रिपोर्ट के अनुसार हाथियों में साइक्लोपियाजोनिक एसिड पाया जाना बताया गया था.  साथ ही यह भी पता चला था कि हाथियों ने बड़ी मात्रा में खराब कोदो पौधे/अनाज खाए थे.

ये भी पढ़ें- युवतियों के झांसे में बुरी तरह फंसा शख्स! ब्लैकमेल कर ऐठें लाखों, पुलिस ने लिया एक्शन

Exit mobile version