Vulture State: मध्य प्रदेश अब वल्चर स्टेट (Vulture State) के नाम से भी जाना जाएगा. साल 2025 के लिए वन विभाग (Forest Department) द्वारा की गई गणना में 12 हजार से ज्यादा आंकड़ा सामने आया है. भारत के सर्वाधिक गिद्ध मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हैं. एमपी में पिछले साल गिद्धों की संख्या 10 हजार 845 थी.
मध्य प्रदेश में गिद्धों की संख्या 12, 981 हुई
वन विभाग द्वारा साल 2025 में प्रदेश स्तर पर गिद्धों की गणना में संख्या 12 हजार 981 हो गई. मध्य प्रदेश देश में सबसे अधिक गिद्धों वाला राज्य बन गया है. प्रथम चरण में 17, 18 और 19 फरवरी 2025 को वन विभाग के 16 वृत्त, 64 डिवीजन और 9 संरक्षित क्षेत्रों में गिद्ध गणना की गयी. गिद्ध गणना का कार्य वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों, WII, भोपाल के प्रतिभागियों, स्वयं सेवकों और फोटोग्राफरों द्वारा किया गया.
कैसे की गई गणना?
घोंसलों के आसपास बैठे गिद्धों एवं उनके नवजातों की गणना के दौरान इस बात का ध्यान रखा गया कि केवल आवास स्थलों पर बैठे हुए गिद्धों को ही गिना जाए. डाटा संकलन का कार्य वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में किया गया है.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ जाने के लिए वीकेंड पर श्रद्धालुओं की बढ़ी भीड़, यूपी-एमपी बॉर्डर पर लगा 15 किमी लंबा जाम
प्रदेश में लगातार बढ़े गिद्ध
प्रदेश में गिद्धों की गणना की शुरुआत साल 2016 से की गयी थी. प्रदेश में गिद्धों की कुल 7 प्रजातियां पाई जाती हैं. इसमें से 4 प्रजातियां स्थानीय और 3 प्रजातियां प्रवासी हैं. गिद्धों की गणना करने के लिये शीत ऋतु का अंतिम समय सही रहता है. इस दौरान स्थानीय एवं प्रवासी गिद्धों की गणना आसानी से हो जाती है. साल 2019 की गणना में गिद्धों की संख्या 8 हजार 397, 2021 में 9 हजार 446 और साल 2024 में बढ़कर 10 हजार 845 हो गयी थी.
एमपी को मिला एक और तमगा
मध्य प्रदेश सर्वाधिक वनक्षेत्र वाला राज्य है. इन वनों में समृद्ध वन्यजीव रहते हैं. देश के सबसे ज्यादा बाघ, तेंदुए, बारहसिंगा यही हैं. इसके अलावा एमपी एकमात्र राज्य है जहां चीते को लाकर बसाया गया है. इसका मतलब है कि टाइगर स्टेट, लैपर्ड स्टेट, चीता स्टेट, बारहसिंगा स्टेट है.
