Vistaar NEWS

MP News: बीजेपी ने 13 संभागों में प्रभारी नियुक्त किए, 3 नए संभाग बनाए, प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने किया ऐलान

Bhopal: BJP Headquarters (file photo)

भोपाल: बीजेपी मुख्यालय (फाइल तस्वीर)

MP News: मध्य प्रदेश बीजेपी ने 13 संभागों के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. इसके साथ ही BJP प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने तीन नए संभागों का गठन भी किया है. पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छतरपुर को जबलपुर से अलग करके बीजेपी ने नया संगठनात्मक संभाग बनाया है. इसके अलावा उज्जैन से अलग करके मंदसौर और इंदौर से निमाड़ को अलग करके अलग संभाग बनाया गया है. इन संभागों का निर्माण बेहतर तरीके से काम करने के लिए किया गया है.

किन्हें मिली संभागों की जिम्मेदारी?

बीजेपी ने संगठनात्मक संभाग की जिम्मेदारी देने के लिए राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों का चयन किया गया है. सागर सांसद और प्रदेश महामंत्री लता वानखेड़े को उज्जैन, राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी को छिंदवाड़ा, प्रदेश महामंत्री राहुल कोठारी को जबलपुर संभाग, प्रदेश महामंत्री गौरव रणदिवे को सागर संभाग, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष निशांत खरे को ग्वालियर संभाग, अभय यादव को चंबल संभाग , विजय दुबे को रीवा, गौरव सिरोठिया को शहडोल, प्रदेशाध्यक्ष कांतदेव सिंह को नर्मदापुरम, प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा को निमाड़ और सुरेश आर्य को मंदसौर संभाग का प्रभारी बनाया गया है.

5 नेता ऐसे जो पदाधिकारी नहीं हैं

प्रदेश बीजेपी ने जिन 13 नेताओं को संभाग प्रभारी की जिम्मेदारी दी है, उनमें से पांच ऐसे हैं, जिनके पास प्रदेश स्तर पर कोई जिम्मेदारी नहीं है. इनमें तेज बहादुर सिंह, अभय यादव, विजय दुबे, गौरव सिरोठिया और सुरेश आर्य हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की टीम की बात करें तो 9 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री, 9 मंत्री और 3 कोषाध्यक्ष और एक मीडिया प्रभारी हैं.

ये भी पढ़ें: Baba Bageshwar: ‘जिन्हें वंदे मातरम और राम नाम से दिक्कत वे लाहौर चले जाएं…’, मथुरा में गरजे बाबा बागेश्वर

भोपाल स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में शुक्रवार को बीजेपी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस मीटिंग में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, बीजेपी प्रदेश प्रभारी अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और कई पदाधिकारी शामिल हुए.

Exit mobile version