MP News: मध्य प्रदेश बीजेपी (Madhya Pradesh BJP) को जल्द ही नया अध्यक्ष मिलने वाला है. काफी दिनों से बीजेपी में इसे लेकर मंथन जारी है. केंद्रीय नेतृत्व इसे लेकर लगातार बैठकें कर रहा है. रविवार यानी 29 दिसंबर को दिल्ली के बीजेपी कार्यालय में बैठक हुई. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. इसमें कई बड़े निर्णय लिए गए. मध्य प्रदेश की ओर से मीटिंग में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री हितानंद शर्मा समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए.
15 जनवरी को मिल सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष
अगले साल यानी साल 2025 में मध्य प्रदेश बीजेपी को नया प्रदेशाध्यक्ष मिल जाएगा. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए रायशुमारी कराई जा रही है. इस बार प्रदेश के जिला अध्यक्षों के नाम भी दिल्ली से तय किए जाएंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि 15 जनवरी तक जिला अध्यक्षों के नाम पर मुहर लग जाएगी.
5 जनवरी तक जिला अध्यक्षों के नाम पर का मुहर लगने के बाद निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. मध्य प्रदेश बीजेपी के लिए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में 405 प्रतिनिधि मतदान करेंगे. इसके साथ ही 60 जिला अध्यक्ष हर विधानसभा से एक प्रतिनिधि मतदान करेगा.
वीडी शर्मा का कार्यकाल खत्म हुआ
वर्तमान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कार्यकाल खत्म हो चुका है. वीडी शर्मा को साल 2020 मेंअध्यक्ष बनाया गया था. शर्मा के कार्यकाल में बीजेपी को कई सफलताएं मिली हैं. इनमें साल 2023 का विधानसभा चुनाव. इसमें बीजेपी ने कांग्रेस को बड़े अंतर से हराया था. इसके साथ लोकसभा चुनाव 2024 में भी बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश की 29 में से 29 सीट जीती थीं.
वीडी शर्मा को इस बार भी प्रदेशाध्यक्ष के पद के लिए मजबूत दावेदार माना जा रहा है.