Vistaar NEWS

MP Board Exam 2026: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी, जानें कब शुरू होंगी परीक्षाएं, ये है पूरा शेड्यूल

mp board exam

माध्यमिक शिक्षा मंडल (फाइल फोटो )

MP Board Exam 2026: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को टाइमटेबल जारी कर दिया है. करीब 6 महीने पहले ये समय सारिणी जारी की गई है. 12वीं बोर्ड की परिक्षाएं 7 फरवरी शुरू होकर 3 मार्च 2026 तक होंगी. वहीं कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 11 फरवरी से 2 मार्च 2026 तक होंगी.

दोनों कक्षाओं का पहला पेपर हिंदी का होगा

एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं का पहला पेपर हिंदी विषय का होगा. दोनों बोर्ड परीक्षाओं का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा. सभी परिक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 8 बजे पहुंचना होगा. एग्जाम शुरू होने से 15 मिनट पहले परीक्षा हॉल में एंट्री को बंद कर दिया जाएगा. इसके साथ ही 10 मिनट पहले आंसरशीट और 5 मिनट पहले प्रश्न पत्र दिया जाएगा.

16.60 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

प्रदेश भर के 16.60 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे. 10वीं क्लास की परीक्षा के लिए 9.53 लाख और 12वीं क्लास की परीक्षा के लिए 7.06 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे. दोनों कक्षाओं के प्रैक्टिकल एग्जाम 10 फरवरी से 10 मार्च के बीच होंगे. रेगुलर या नियमित विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा उनके स्कूल में होगी, वहीं स्वाध्यायी विद्यार्थियों का प्रैक्टिकल एग्जाम निर्धारित केंद्रों में आयोजित किया जाएगा.

अवकाश वाले दिन भी होंगे एग्जाम

बोर्ड एग्जाम की परीक्षाएं तय समय पर आयोजित की जाएंगी. राज्य सरकार ने किसी दिन भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है तो परीक्षा उसी दिन होगी. जरूरत पड़ने पर समय में बदलाव भी कर सकता है. मंडल समय बदलाव की सूचना बेवसाइट और दूसरे माध्यम से उपलब्ध कराएगा.

ये भी पढ़ें: Indore News: कारोबारी किशोर वाधवानी की 20 करोड़ की संपत्ति ED ने की जब्त, टैक्स चोरी मामले में हुई कार्रवाई

10वीं बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल

परीक्षा का दिन परीक्षा का विषय
11 फरवरीहिंदी
13 फरवरीउर्दू
14 फरवरीआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
17 फरवरीअंग्रेजी
19 फरवरीसंस्कृत
20 फरवरीमराठी, पंजाबी, गुजराती, सिंधी
24 फरवरीगणित
27 फरवरीविज्ञान
2 मार्चसामाजिक विज्ञान

12वीं बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल

परीक्षा का दिन परीक्षा का विषय
7 फरवरीहिंदी
9 फरवरीउर्दू, मराठी
13 फरवरीभौतिकी, अर्थशास्त्र, पोल्ट्री, मछली पालन
14 फरवरीबायोटेक्नोलॉजी, गायन, वादन
16 फरवरीसंस्कृत
17 फरवरीड्राइंग एंड डिजाइन
18 फरवरीरसायन शास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन
19 फरवरीमनोविज्ञान
20 फरवरीशारीरिक शिक्षा
21 फरवरीकृषि, होम साइंस, एकाउंट्स
23 फरवरीजीवविज्ञान
25 फरवरीगणित
26 फरवरीराजनीति शास्त्र
27 फरवरीइन्फॉर्मेटिक प्रैक्टिसेस
2 मार्चसमाज शास्त्र
3 मार्च भूगोल, फसल उत्पादन, स्वास्थ्य
Exit mobile version