MP Budget 2025: मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही हुई. बजट सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायक प्लास्टिक के सांप लेकर विधानसभा पहुंचे. गांधी प्रतिमा के सामने बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किया. विपक्ष का कहना है कि बीजेपी सरकार नौकरियों पर सांप की तरह कुंडली मारकर बैठी है.
गेहूं की बालियां लेकर पहुंचे विधायक रजनीश सिंह
केवलारी विधायक रजनीश सिंह ने गेहूं की बालियां लेकर प्रदर्शन किया. हालांकि सदन के अंदर बालियां ले जाते समय मार्शल ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद विधायक और मार्शल के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली. रजनीश सिंह ने कहा, ‘ किसानों को न तो पर्याप्त बिजली मिल रही है, न ही पानी. मैं स्पीकर को ये सूखी बालियां भेंट करना चाहता हूं, जिससे उन्हें किसानों के दर्द का एहसास हो सके.’
12 मार्च को पेश किया जाएगा बजट
मध्य प्रदेश का बजट 12 मार्च को पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बुधवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेंगे. बजट सत्र 10 से 24 मार्च तक चलेगा. इस दौरान 5 दिन छुट्टी रहेगी. इस तरह पूरे बजट सत्र में केवल 9 बैठकें होंगी.
बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से हुई
सोमवार को सबसे पहले राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अपना अभिभाषण दिया. अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने सरकार की योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने पार्वती-काली सिंध परियोजना की तारीफ की. राज्यपाल ने कहा कि इस योजना से मध्य प्रदेश की तस्वीर बदलने वाली है. भाजपा विधायक अर्चना चिटनीस ने राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव प्रस्तुत किया. स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि 11 और 13 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें: MP Weather: दिन गर्म तो रातें सर्द; तापमान 38° पहुंचा, 40 के पार पहुंचने के आसार
पहले दिन काला नकाब पहनकर पहुंचे कांग्रेस विधायक
मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की सोमवार को शुरुआत हुई. इसके पहले कांग्रेस विधायक काला नकाब पहनकर पहुंचे और हाथों में तख्तियां लेकर गांधी प्रतिमा पर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमर सिंघार ने कहा कि सरकार चर्चा से बचने के लिए मुंह छिपा रही है. इसलिए सत्र को केवल 10 दिनों का रखा है.
CM मोहन बोले- खेलों के लिए काम कर रही सरकार
खेलों को प्रोत्साहित करने को लेकर विधायकों ने सरकार से सवाल पूछे. इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जवाब दिया. सीएम ने कहा, ‘हमारी सरकार लगातार खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए काम कर रही है. पंचायत-नगरीय क्षेत्रों में आयोजित खेल गतिविधियों में समन्वय किया जाएगा. साथ ही स्टेडियम के रख-रखाव के लिए भी बजट में व्यवस्था की जाएगी.’
ध्यानाकर्षण के जरिए उठाया सिंचाई का मुद्दा
कांग्रेस विधायक रजनीश सिंह ने सिवनी जिले में सिंचाई के लिए पानी नहीं की शिकायत की. उन्होंने ध्यानाकर्षण के जरिए सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने का मुद्दा उठाया. विधायक ने कहा कि पानी नहीं मिलने से फसलें बर्बाद हो रही हैं. इसको लेकर ध्यान देना बेहद जरूरी है. साथ ही रजनीश सिंह ने समिति बनाकर जांच कराने की मांग भी की.
‘सांप पकड़ने का प्रशिक्षण ले रही कांग्रेस’
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सांप पकड़ने का प्रशिक्षण ले रही है. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के अंदर आस्तीन के सांप हैं. जीतू पटवारी उमंग सिंघार को डस रहे, उमंग सिंघार दिग्वजिय को, दिग्विजय कमलनाथ को कलनाथ राहुल गांधी को डस रहे. हमारी तरफ से नए काम के लिए बधाई और शुभकामनाएं हैं.’
गेहूं की बालियां लेकर पहुंचे विधायक
केवलारी विधायक रजनीश सिंह ने गेहूं की बालियां लेकर प्रदर्शन किया. विधायक ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में किसान पानी के लिए तरस गया. है. लगातार धरना देने के बावजूद किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है. जिससे उनकी पूरी फसल बर्बाद हो गई. विधायक ने कहा, ‘यह सूखी बाली देखकर शायद विधानसभा अध्यक्ष को किसानों का दर्द समझ आ जाए.’
प्लास्टिक के सांप लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक
विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ही कांग्रेस विधायक प्लास्टिक का सांप लेकर पहुंच गए. विपक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं की नौकरी पर सांप की तरह कुंडली मारकर बैठ गई है. इसके बाद विपक्ष के विधायकों ने बढ़ती बेरोजगारी को लेकर गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया.
