Vistaar NEWS

MP Cabinet Meeting: दो पावर प्लांट की मिली मंजूरी, 354 पद रेजिडेंट डॉक्टर के लिए मंजूर, कैबिनेट मीटिंग में इन फैसलों पर लगी मुहर

mp cabinet meeting

मध्य प्रदेश कैबिनेट

MP Cabinet Meeting: सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में कैबिनेट मीटिंग हुई. इस बैठक में कई अहम निर्णयों पर सहमति बनी. मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी. दो थर्मल पावर प्लांट की यूनिट को मंजूरी मिली है, इनकी क्षमता 1320 मेगावाट है. इसके साथ ही प्रदेश 13 बड़े सरकारी अस्पतालों में 354 पद सृजित किए जाएंगे.

टूरिज्म के क्षेत्र में राज्य सरकार को 4 अवॉर्ड

कैबिनेट मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश को केंद्र सरकार की ओर से टूरिज्म सेक्टर के लिए 4 अवॉर्ड मिले हैं. वहीं ई-गवर्नेंस के लिए गोल्डन अवॉर्ड मिला है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आदि सेवा पर्व मनाने का फैसला किया गया है. पर्यावरण के सुधार के लिए ‘एक पेड़ मां के नाम’ और ‘एक बगिया मां के नाम’ जैसे अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं. सभी पंचायत में एक पेड़ मां के नाम के तहत फलदार वृक्ष लगाया गया है.

सिकल सेल के लिए हर जिले में हितग्राहियों को आईडेंटिफाई किया गया है. एक करोड़ सिकल सेल स्क्रीनिंग काउंसिल कार्ड तैयार किए गए हैं. धार जिले में 15 लाख की तैयारी महिलाओं को मातृ वंदना योजना के तहत 20 करोड़ का अनुदान दिया गया है.

अस्पतालों में चलेगा स्वच्छता अभियान

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकारी कार्यों को पेपरलेस किया जा रहा है, हम फेसलेस करने की दिशा में बढ़ रहे हैं. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से मिडिल क्लास को जीएसटी रिफॉर्म से बड़ा लाभ हुआ है. शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी हटा दिया गया है. 70 वर्ष से अधिक बुजुर्ग को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया जा रहा है.

मुख्यमंत्री की तरफ से निर्देश दिए गए थे कि सभी सरकारी अस्पतालों में स्वच्छता सेवा अभियान चलाया जाए. सीएम के मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि सभी कलेक्टर से बात करके जिला अस्पताल के बारे में रिपोर्ट मांगें.

सारणी और चचाई में स्थापित होंगी पावर यूनिट

कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मध्य प्रदेश पावर प्लस स्टेट है. भविष्य में जिस प्रकार से डिमांड बढ़ गई है, जनसंख्या बढ़ रही है. भविष्य में भी पावर सरप्लस हो, इसके लिए पावर जनरेटिंग कंपनी सारणी ताप विद्युत गृह में 660 मेगावाट का थर्मल प्लांट लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. इसे बनाने का साल 2012 में सपना देखा गया था. उस समय इसकी लागत 56 करोड रुपए थी. अब इसे नई तकनीक से लगाया जाएगा जिसकी लागत 11000 करोड रुपए से अधिक आएगी. इसे साल 2030 तक पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ये है MP का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन… पूर्व-पश्चिम, उत्तर-दक्षिण हर दिशा के लिए आसानी से मिल जाती है ट्रेन

चचाई पावर प्लांट को भी विस्तार दिया गया है. 466 करोड रुपए की लागत से बना था, अब यह भी 1647 करोड़ का हो गया है. कुल मिलाकर 1320 मेगावाट थर्मल प्लांट से बिजली का उत्पादन होगा. दोनों पावर प्लांटों का निर्माण लोन लेकर किया जाएगा.

Exit mobile version