Vistaar NEWS

MP Cabinet Meeting: फुटबॉल खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए ब्राजील भेजेगी सरकार, धार में लगेगा पीएम मित्रा पार्क, पढ़ें मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले

mp cabinet meeting

मध्य प्रदेश कैबिनेट

MP Cabinet Meeting: सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग आयोजित की गई. इस बैठक में कई अहम निर्णयों पर मुहर लगी. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी. कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि शहडोल के फुटबॉल खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए राज्य सरकार ब्राजील भेजेगी.

ब्राजील जाएंगे फुटबॉल के खिलाड़ी

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी 31 अगस्त को मध्य प्रदेश की बहुत तारीफ की है. मध्य प्रदेश में खेल क्रांति के तहत झील नगर कश्मीर में वाटर स्पोर्ट्स से मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने पदक पाए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश के शहडोल में वहां के फुटबॉल खिलाड़ियों की भी तारीफ की है. मध्य प्रदेश में फुटबॉल की टीम ब्राजील की तरह उभर रहा है. खिलाड़ियों को ब्राजील में ट्रेनिंग कराने का भी विचार हमने किया है. मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का इससे मनोबल भी बढ़ेगा.

धार में लगेगा पीएम मित्रा पार्क

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि धार में स्थापित होने जा रहे पीएम मित्रा पार्क से देश में कॉटन क्रांति की शुरुआत हो रही है. इंदौर-पीथमपुर में बड़ी कॉटन इंडस्ट्री रही हैं. 3 सितंबर को रोड शो का आयोजन किया जाएगा, इसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शामिल होंगे. देश-विदेश के लोग भी यहां पर आने वाले हैं. यहां 120 प्रति वर्ग मीटर विकास शुल्क लेकर जो पहले आएगा, उनको जमीन दी जाएगी. इससे

उन्होंने आगे बताया कि इससे 3 लाख नौकरियों का सृजन होगा और 1 लाख नौकरियां अप्रत्यक्ष रूप से मिलेंगी.ट

ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल-इंदौर समेत कई शहरों में इनकम टैक्स विभाग का छापा, साइंस ग्रुप पर भी कार्रवाई, दस्तावेजों की जा रही जांच

15 हजार गांवों में योजना पूरी हुई

कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि हर घर शुद्ध जल पहुंचे. नल जल योजना मध्य प्रदेश में काफी अच्छा काम किया है. जल जीवन मिशन के तहत अच्छा काम किया गया है, फिर से इस अधूरी योजना को पूरा किया जाएगा. केंद्र सरकार ने की तरफ से जो मदद मिली थी, उसके बाद मध्य प्रदेश सरकार भी इस योजना को आगे बढ़ाएगी. दो लाख करोड रुपए की लागत आई है, 27000 एकल ग्राम नल-जल योजनाएं के तहत दी गई है, 60000 करोड़ 148 समूह जल प्रधान योजना को स्वीकृति दी गई है. 15000 से अधिक गांव की योजनाएं पूरी हो चुकी हैं.

Exit mobile version