MP CG News Highlights: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज नीमच (Neemuch) दौरे पर रहे. गुरुवार को गृह मंत्री CRPF ग्रुप सेंटर परेड समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर गृह मंत्री ने परेड की सलामी ली और शौर्य स्मारक पर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी. इस कार्यक्रम में CM मोहन यादव भी शामिल हुए. गृहमंत्री ने उत्कृष्ट योगदान देने वाले जवानों को सम्मानित किया.
रायपुर को 18 फायर ब्रिगेड की सौगात
गुरुवार को CM विष्णु देव साय ने रायपुर में 18 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई. साथ ही 5 वाटर बाउजर और 10 वाटर टेंडर की भी सौगात दी.
बजट के बाद पहली कैबिनेट बैठक
गुरुवार को छत्तीसगढ़ में बजट पेश होने के बाद पहली कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) हुई. इस बैठक की अध्यक्षता सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudeo Sai)ने की. इस मीटिंग कई अहम फैसले लिए गए.
साय कैबिनेट की बैठक हुई शुरू
बजट पेश होने के बाद पहली साय कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) शुरू हो गई है. इस बैठक की अध्यक्षता सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudeo Sai) कर रहे है. इस मीटिंग कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं.
CM विष्णु देव साय ने 18 फायरब्रिगेड को दिखाई हरी झंडी
CM विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर समेत कई जिलों को फायरब्रिगेड की सौगात दी. CM साय ने 18 अग्निशमन वाहनों को हरि झंडी दिखाई. जिसमें 5 वाटर बाउजर, 10 वाटर टेंडर और 3 फोम टेंडर वाहनों की सौगात मिली. ये फायर ब्रिगेड वाहन दुर्ग, रायगढ़, कोरबा, धमतरी, अंबिकापुर और राजनांदगांव, कबीरधाम, दंतेवाड़ा, बेमेतरा, गरियाबंद, कोरिया के लिए रवाना होंगी.
रायपुर: पूर्व विधायक का शराब की दुकान के खिलाफ प्रदर्शन
रायपुर में बढ़ते अपराध और शराब दुकान बंद करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे पूर्व विधायक विकास उपाध्याय. मोहबा बाजार ओवरब्रिज के नीचे शराब भट्टी बंद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नमाज पर विवाद, NSS के 12 बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई
बिलासपुर के सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नमाज की पढ़ाई के बाद NSS के 12 बड़े अधिकारियों को हटाए गया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी कुलपति से माफी की मांग पर अड़े है, छात्र संगठन ने कहा कि वाइस चांसलर से मुलाकात हुई है, उन्हें 2 दिन के भीतर जांच और कार्रवाई का आश्वासन मिला है.
‘आज नक्सली 4 जिलों में सिमटकर रह गए हैं’
नीमच में CRPF के राइजिंग डे परेड को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा CRPF का योगदान देश को आंतरिक सुरक्षा में बहुत बड़ा है. देश के किसी भी हिस्से में आवश्यकता होती है, सीआरपीएफ वहां होती है. कभी भी यह मत भूलना सीआरपीएफ की स्थापना महान सरदार वल्लभ भाई पटेल ने की है, उन्होंने सीआरपीएफ को ध्वज भी दिया है. उनके सिखाए रास्ते पर सीआरपीएफ चल रही है. CRPF की वजह से आज नक्सली 4 जिलों में सिमटकर रह गए हैं.
गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई
नीमच में CRPF के राइजिंग डे परेड को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि साल 2019 में हमने निर्णय किया कि सीआरपीएफ का स्थापना दिवस देश के अलग-अलग हिस्सों में मनाया जाए. इसके तहत आज नीमच में मनाया जा रहा है. पदक पाने वाले सभी लोगों को बधाई दी.
बीजापुर में 22 नक्सली गिरफ्तार
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता 22 नक्सलियों को गिरफ्तार. जांगला और नेलसनार थाना क्षेत्रों से 2 इनामी सहित 22 माओवादी गिरफ्तार. गिरफ्तार माओवादियों से टिफिन बम, डेटोनेटर, जिलेटिन, वायर और नक्सली साहित्य बरामद. कोबरा 205, 206, 210 और स्थानीय पुलिस बलों की संयुक्त टीम की कार्रवाई.
नीमच: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने CRPF राइजिंग डे परेड का निरीक्षण किया. इस परेड में CRPF की 8 टुकड़ियां शामिल हुईं. उत्कृष्ट योगदान के लिए सैनिकों को सम्मानित भी किया जाएगा.
नीमच: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शौर्य स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद CRPF के परेड कार्यक्रम में शामिल होंगे
