MP CG News Highlight: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे हैं. जहां राजा भोज एयरपोर्ट पर गृहमंत्री का स्वागत सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया. इसके अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे. इसके बाद काफिका एयरपोर्ट से रवाना हुआ. जो सीधे श्यामला हिल्स स्थित सीएम हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने लंच किया. इसके बाद राज्य स्तरीय सहकारिता सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवींद्र भवन रवाना हुए.
‘सभी राज्यों ने मॉडल बायलॉज को स्वीकार किया’
केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि सभी राज्यों को मैं धन्यवाद देता हूं. सभी राज्यों ने मॉडल बायलॉज को स्वीकार किया है. जब आपका नियत ठीक हो तो नतीजे भी ठीक आते हैं
’75 साल बाद सहकारिता मंत्रालय बना’
अमित शाह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने 75 साल बाद सहकारिता मंत्रालय बनाया और मुझे उस विभाग का मंत्री बनाया. मध्यप्रदेश के कृषि ,पशुपालन और सहकारिता तीनों क्षेत्रों में बहुत सम्भावनाएं हैं. उन्हें अच्छी तरह इस्तेमाल करने की जरूरत है.’
‘पशुपालन को लाभ का धंधा बनाना है’
मध्य प्रदेश सरकार में खेल और सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि आज का दिन सहकारी आंदोलन और श्वेत क्रांति के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इसे फायदे का धंधा बनाना है. इसके लिए हमें कृषि के साथ उसके सहयोगी विषयों पर भी काम करना होगा. उन्होंने आगे कहा कि पशुपालन और दूध उत्पादन सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं.
‘सांची ब्रांड का नाम बना रहेगा’
डेयरी मंत्री लखन पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि अभी 2.50 लाख किसानों के यहां से 10 लाख लीटर दूध का कलेक्शन होता है. NDDB के MoU के बाद हमारी समितियां 6 हजार से बढ़कर 9 हजार हो जाएंगी. उन्होंने आगे कहा कि आज हम 10 लाख लीटर दूध इकट्ठा कर रहे हैं, वह लगभग 20 लाख लीटर तक पहुंचाने का काम करेंगे. ये अनुबंध 5 साल के लिए रहेगा. सांची ब्रांड का नाम नहीं बदला जाएगा.
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय रविवार को राजधानी रायपुर में जय भीम यात्रा में शामिल हुए. यहां उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के वक्फ कानून पर दिए बयान पर कहा कि यदि भारतीय संसद द्वारा कोई कानून पारित किया जाता है तो वह पूरे देश के लिए होता है. हर राज्य को उसका पालन करना होता है.
#watch | Raipur | Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai on West Bengal CM Mamata Banerjee’s statement on the Waqf Amendment Act, says, “If any law is passed by the Indian Parliament, it is for the whole country and every state has to follow it.” pic.twitter.com/wlLKpYDaf8
— ANI (@ANI) April 13, 2025
गुना: हनुमान जयंती शोभा यात्रा पर पथराव के मामले में पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया.
जलियांवाला बाग नरसंहार स्मृति दिवस पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने श्रद्धाजंलि देते हुए सोशल मीडिया साइट साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सभी अमर शहीदों को शत्-शत् नमन करता हूं. 13 अप्रैल 1919 को हुआ यह क्रूर नरसंहार भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन का ऐसा अध्याय है, जिसने देशवासियों के हृदय में क्रांति की ज्वाला को और धधका दिया. मां भारती की परतंत्रता की बेड़ियों को तोड़ने के लिए बलिदान हुए अमर हुतात्माओं को इस देश की माटी कभी विस्मृत न कर सकेगी.
जलियांवाला बाग नरसंहार स्मृति दिवस पर सभी अमर शहीदों को शत्-शत् नमन करता हूँ।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) April 13, 2025
13 अप्रैल 1919 को हुआ यह क्रूर नरसंहार भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन का ऐसा अध्याय है, जिसने देशवासियों के हृदय में क्रांति की ज्वाला को और धधका दिया। माँ भारती की परतंत्रता की बेड़ियों को तोड़ने के लिए… pic.twitter.com/ih0EKJfxqH
छ्त्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने जलियांवाला बाग नरसंहार में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी वीर बलिदानियों को दी विनम्र श्रद्धांजलि.
जलियांवाला बाग नरसंहार में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी वीर बलिदानियों को विनम्र श्रद्धांजलि!#jaliyanwalabagh pic.twitter.com/VHyIwByA2c
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) April 13, 2025
आज छत्तीसगढ़ आएंगे गौतम गंभीर
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आज छत्तीसगढ़ आएंगे. क्रिकफेस्ट-2025 में शामिल होंगे. इमर्जिंग क्रिकेट अकादमी, अवंती विहार रायपुर में क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करेंगे. इस शिविर के जरिए स्कूली बच्चों को क्रिकेट के गुर सिखाए जाएंगे.
