MP CG News Highlight: आज देश भर में डॉ. भीमराव आंबेडकर (Dr Bhimrao Ambedkar) की 134वीं जयंती मनाई जा रही है. मध्य प्रदेश के महू (Mhow) में जन्मस्थली पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट और महू विधायक ऊषा ठाकुर यहां होने वाले कार्यक्रम में देश भर से अनुयायी पहुंच रहे हैं.
Indore: प्रेमी की शादी दूसरी जगह होने से युवती ने सुसाइड किया
इंदौर में प्रेमी की शादी दूसरी जगह होने पर 19 साल की एक युवती ने जान दे दी. सुसाइड से पहले हर्षिता प्रजापति ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसमें उसने लिखा, ‘मैं पंकज के बिना नहीं जी सकती हूं. उसकी शादी दूसरी जगह हो रही है, जो मैं नहीं देख सकती हूं. पापा मुझे माफ कर देना, मैं आपकी अच्छी बेटी नहीं बन सकी.’ 2 दिन बाद ही युवक की शादी दूसरी जगह होने वाली थी.
Indore: लड़कियों ने मारपीट के बाद खुद ही वीडियो अपलोड किया
इंदौर में लड़कियों के मारपीट का वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक लड़की स्कूटी के पास खड़ी है. जबकि बाकी दो लड़कियां मिलकर उसे पीट रहीं हैं. दोनों लगातार लड़की पर थप्पड़ बरसा रहीं हैं. लड़की रो रही है और गिड़गिड़ा रही है. लेकिन दोनों लगातार उसको पीटती चली जा रही हैं. पिटाई करने वाली ही एक लड़की ने इसका रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम से इसको अपलोड किया है.
Ujjain News: मंगलनाथ मंदिर परिसर में चांटे की गूंज
उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर में सहायक प्रबंधक ओम ठाकुर ने श्रद्धालु को मारा चांटा. बच्चे के लिए भात पूजन कराने आया था श्रद्धालु. घटना के बाद श्रद्धालु रिपोर्ट लिखवाने पहुंचा थाने.
स्वामी राघव देवाचार्य को सिर तन से जुदा करने की धमकी
जबलपुर में दिगंबर अखाड़े के जगदगुरु स्वामी राघव देवाचार्य को सोशल मीडिया पर सिर तन से जुदा करने की धमकी मिली है. स्वामी राघव देवाचार्य ने इसकी शिकायत मदनमहल थाना पुलिस से की है. देवाचार्य का कहना है कि पुलिस से शिकायत की है लेकिन पुलिस सही से कार्रवाई नहीं कर रही है.
Raipur News: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के ऊपर पुलिस कर रही लगातार कार्रवाई
रायपुर में ट्रैफिक पुलिस लगातार शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पिछले 3 महीने में रायपुर में 300 वाहनों पर कार्रवाई हो चुकी है. इस कड़ी में बीते शनिवार रात 10 वाहनों पर कार्रवाई कर सभी का लाइसेंस निलंबन किया गया.
Indore News: वक्फ विल के विरोध में पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा- ‘पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा के लिए बीजेपी और संघ को जिम्मेदार है. ऐसे कुछ संगठन जो नफरत फैलाते हैं, जो दंगे-फसाद करवाते हैं उन्हें क्यों इजाजत दी जाती है जुलूस के रूप में डीजे लगाकर मस्जिद के सामने से निकलने की. ऐसे संगठन को प्रशासन मंजूरी क्यों देता है. डबल इंजन सरकार की मानसिकता है नफरत फैलाकर, दंगे करवाकर राजनीतिक रोटी सेकना. भाजपा और संघ का धर्म से कोई लेना-देना नहीं है. नफरत फैलाकर दंगे-फसाद करवाकर उसके आधार पर राजनीति रोटी सेकना बीजेपी और संघ का असली धर्म हैं. मुझे इस बात की प्रशंसा है बीजेपी और संघ आज बाबा साहब आंबेडकर को सम्मान के नजरों से देख रहे हैं. संघ ने तिरंगा जलाया, संविधान का विरोध किया. हमेशा बीजेपी ने नफरत के अंदाज में राजनीति की है.’
बंगाल हिंसा पर दिग्विजय ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- ”नफरत फैलाकर राजनैतिक रोटियां सेंकना इनका धर्म…”
— Vistaar News (@VistaarNews) April 14, 2025
#breakingnews #bengalburns @digvijaya_28 @INCMP #vistaarnews pic.twitter.com/fJE0sf1dh3
Raipur News: रायपुर में पीओ भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा का मामला
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में PO भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. मुंबई के बांद्रा में एक FIR दर्ज होने के बाद मुंबई पुलिस ने कार्रवाई के लिए केस डायरी रायपुर पुलिस के पास भेजी है. 2022 में केंद्रीय स्तर पर प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी. आरोप है कि रायपुर के आयोन डिजिटल जोन परीक्षा केंद्र में फर्जीवाड़ा करके नियुक्ति की गई थी. नियुक्ति प्रोबेशनरी ऑफिसर भरतपुर राजस्थान निवासी विनीत कुमार रामदयाल मीना और उसके सहयोगी पर आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी का आरोप है. आरोप है कि फर्जी उम्मीदवार को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में शामिल करवा कर नौकरी हासिल कराई गई. बांद्रा में पोस्टिंग के दौरान पीओ विनीत मीना को अंग्रेजी नहीं आने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ है. डीडी नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Gwalior News: दो कर्मचारियों की सड़क हादसे में मौत
ग्वालियर के महाराजपुर थाना इलाके में सड़का हादसा. एक निजी फैक्ट्री में ड्यूटी पर जा रहे दोनों कर्मचारी को बाइक ने मारी टक्कर. टक्कर के कारण दोनों कर्मचारियों की सड़क हादसे में मौत.
Raipur News: पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने रायपुर नगर निगम पर उठाए सवाल
रायपुर के गुड़ियारी में सेप्टिक टैंक में गिरने से बच्चे की मौत के मामले में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा- ‘ घटना बहुत हृदयविदारक है. नगर निगम क्या कर रही है.’
सीवरेज में बच्चे की मौत, स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन
रायपुर के गुलमोहर पार्क की EWS कॉलोनी में सीवरेज टैंक के गड्ढे में डूबने से 7 साल के बच्चे की हो गई. इस मामले में आक्रोशित कॉलोनीवासी प्रदर्शन कर रहे है.
‘कांग्रेस सरकार में गौ माताओं के साथ अन्याय हुआ’
छ्त्तीसढ़ के उरकुरा में गायों की मौत मामले में कांग्रेस ने समिति गठित है. ये समिति बता लगाए कि गायों की मौत कैसे हुई. इस मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस सरकार में गौ माताओं के साथ अन्याय हुआ. कन्हैरा गांव में गायों की मौत की जांच चल रही है, गायों की मौत के दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
महू के लिए रवाना हुए सीएम मोहन यादव
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव इंदौर पहुंचे. देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से महू के लिए रवाना हुआ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे.
आंबेडकर जयंती पर छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा बहुभाषाविद्, प्रखर विधिवेत्ता, कुशल अर्थशास्त्री, सामाजिक न्याय के पक्षधर, भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर सादर नमन.
बहुभाषाविद्, प्रखर विधिवेत्ता, कुशल अर्थशास्त्री, सामाजिक न्याय के पक्षधर, भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर सादर नमन।#bhimraoambedkarjayanti pic.twitter.com/olJt0guv5T
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) April 14, 2025
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने आंबेडकर जयंती पर सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया.
संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूँ।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) April 14, 2025
आपने समता, स्वतंत्रता और सामाजिक न्याय के मूल्यों से भारत के नवनिर्माण की नींव को मजबूत किया। आपके विचार, संघर्ष और नेतृत्व हम सभी भारतीयों के लिए आत्मगौरव का प्रतीक हैं, जो हमें विकसित… pic.twitter.com/J0OqeYf6Tx
अंबिकापुर: भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
अंबिकापुर में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर. एक बाइक सवार पुल से उछलकर 40 फीट नीचे गिरा, हुई मौत. बाकी दो की मौत सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान हुई. हादसा सीतापुर पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ.
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम को लिखा पत्र
रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर राजधानी में बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था और कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर की. सांसद ने पुलिस विभाग में खाली 796 पदों को भरने की मांग की. इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिसबल की मांग की.
