MP CG News Highlight: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बनासकांठा हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है. 2-2 लाख रुपये मृतकों के परिजनों को देने की घोषणा की गई है, वहीं हादसे में घायल मजदूरों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके बताया कि कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे.
4 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आएंगे गृहमंत्री
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आएंगे. 5 अप्रैल को दंतेवाड़ा जाएंगे. मां दंतेश्वरी देवी के दर्शन करेंगे. बस्तर पंडुम में भी शामिल होंगे. इसके साथ ही बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. बस्तर में जवानों से मुलाकात करेगी.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का आज प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस टोल टैक्स वसूली के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. NHAI ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा. कुम्हारी टोल प्लाजा में अवैध टोल टैक्स वसूली को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा. इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, रायपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता होंगे शामिल.
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. महादेव एप मामले में भूपेश बघेल ने लिखा कि यदि शुभम सोनी के आरोप पर मुझ पर FIR हो सकती है तो मैं भी आरोप लगा रहा हूँ कि मोदी-शाह-विष्णुदेव साय के संरक्षण में “महादेव एप” चल रहे हैं. क्या CBI इस पर जांच और कार्रवाई करेगी?
भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव गुरुवार को हरदा के हंड़िया ग्राम जाएंगे. बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री हादसे में मृतक मजदूरों के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ CBI ने FIR दर्ज की. महादेव बेटिंग ऐप केस में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज की है. CBI की इस FIR में पूर्व CM बघेल को नंबर 6 का आरोपी बनाया गया है.
रायपुर: जिले में मानसून तक बोर खनन पर कलेक्टर गौरव सिंह ने रोक लगा दी है. बिना अनुमति खनन करने पर कार्रवाई की जाएगी.
रायपुर: महानदी भवन में सीएम विष्णुदेव साय सुबह 11 बजे सहकारिता और पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे.
इंदौर : ड्रेनेज घोटाले को लेकर कांग्रेस आज प्रदर्शन करेगी. इस प्रदर्शन में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी शामिल होंगे. नगर निगम आयुक्त के ऑफिस का घेराव करेंगे. जांच में लापरवाही का आरोप लगा रही कांग्रेस.
मध्य प्रदेश में बदला मौसम मिजाज
बुधवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. 8 जिलों में ओले गिरने का अलर्च जारी किया गया है. वहीं भोपाल और जबलपुर संभाग में आंधी चलने की संभावना जताई गई है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य में मौसम में बदलाव आया है.