Vistaar NEWS

MP CG News Live: सीएम मोहन यादव का दतिया दौरा आज, सभा को करेंगे संबोधित, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बागेश्वरी देवी के करेंगे दर्शन

madhya-pradesh-chhattisgarh-news-update

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

MP CG News Live: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज दतिया दौरे पर रहेंगे. शराबबंदी लागू होने के बाद पहला दौरा है. यहां धन्यवाद सभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही पीतांबरा शक्तिपीठ के दर्शन करेंगे. ग्वालियर से दिल्ली से रवाना होंगे.

बागेश्वरी देवी के दर्शन करेंगे सीएम विष्णुदेव साय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सूरजपुर दौरे पर रहेंगे. यहां मां बागेश्वरी देवी के दर्शन करेंगे. इसके बाद राजधानी रायपुर रवाना होंगे. गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह स्वागत करने एयरपोर्ट भी जाएंगे.

Vistaar News Desk

बिलाईगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पार्टी से निष्कासित

बिलाईगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक टंडन को पार्टी से निष्कासित किया गया है. पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर ये कार्यवाही हुई है. उन्हें प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आदेश जारी किया.

विनय कुशवाहा

जबलपुर में कुएं की सफाई के दौरान मिले हैंड ग्रेनेड और कारतूस

शुक्रवार को जबलपुर के रांझी पुलिस थाना क्षेत्र में एक कुएं की सफाई के दौरान बड़ी मात्रा में हैंड ग्रेनेड और खाली कारतूस मिले. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Vistaar News Desk

एक दिवसीय प्रवास पर सुकमा पहुंचे राज्यपाल

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका एक दिवसीय प्रवास पर आज सुकमा जिला पहुंचे. कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव,एसपी किरण चव्हाण ने हैलीपेड में उनका स्वागत किया. सुकमा सर्किट हाउस में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राज्यपाल ने कलेक्टर सभा कक्ष में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. अधिकारियों ने जिले में चल रही सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी दी. रमेन डेका ने पर्यावरण और जल संरक्षण पर जोर देते हुए नागरिकों के साथ से अधिक पौधरोपण करने की अपील की. साथ ही धरातल पर जाकर अधिकारियों को कार्य करने और शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचने की बात कही. जिला प्रशासन सुकमा की तारीफ़ करते कहा यहां बहुत कठिन में जिला प्रशासन बहुत अच्छा काम करता हैं और काम दिख रहा हैं.

विनय कुशवाहा

एक्टर मनोज कुमार के निधन पर सीएम मोहन यादव ने जताया दुख

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने मशहूर एक्टर मनोज कुमार के निधन पर दुख जताया है. फिल्म जगत , देश और कला जगत की बड़ी हानि है. उन्होंने देश के लिए काम किया. भगवान उन्हें श्रीचरणों में स्थान दे.

विनय कुशवाहा

ग्वालियर: हॉकी प्लेयर अंकित पाल और रोइंग प्लेयर प्रभाकर राजावत को एकलव्य अवार्ड मिलेगा. अंकित पाल साल 2023 में जूनियर हॉकी विश्वकप और 2024 में जूनियर एशिया कप खेल चुके हैं.

विनय कुशवाहा

दुर्ग: CBI ने महादेव सट्टा एप केस में कसा शिकंजा. सीबीआई ने दुर्ग पुलिस से इस केस से जुड़ी कार्रवाई की जांच रिपोर्ट मांगी है. पिछले 5 साल में ACCU और क्राइम ब्रांच में तैनात पुलिस कर्मियों का ब्यौरा मांगा है.

विनय कुशवाहा

छत्तीसगढ़ में शुरू होगा लोक सुराज अभियान

रायपुर: छत्तीसगढ़ में शुरू होगा लोक सुराज अभियान. प्रदेशभर में तीन चरणों में अभियान चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी कलेक्टर को सौंपी जिम्मेदारी. मुख्यमंत्री लोक सुराज अभियान के तहत सीधे लोगों की समस्या सुनेंगे. इस अभियान के तहत सीएम अलग-अलग जिलों का दौरा करेंगे. सरकारी योजनाओं का फीडबैक भी लिया जाएगा.

विनय कुशवाहा

आज छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

आज रात 9.30 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर आएंगे. राज्य के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. 5 अप्रैल को गृहमंत्री बस्तर पंडुम में शामिल होंगे. 51 शक्तिपीठों में से एक दंतेवाड़ा में स्थित दंतेश्वरी देवी के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही बस्तर में जवानों से भी मुलाकात करेंगे गृह मंत्री.

Exit mobile version