MP CG News Highlights: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मध्य प्रदेश धार जिले के दौरे पर रहे. उन्होंने यहां 5,800 करोड़ रुपये की लागत की 10 सड़क परियोजनाओं का भूमिपूजन और शिलान्यास किया. उन्होंने बदनावर-उज्जैन फोरलेन का लोकार्पण किया. धार जिले के बदनावर में 1 हजार 352 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस फोरलेन का निर्माण भारत माला परियोजना के तहत किया गया है. इससे गुजरात और राजस्थान तक पहुंच आसान होगी.
बदलते दौर का एमपी- सीएम
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि ये बदलते दौर का एमपी है. आज जिस तरह से सड़क कनेक्टिविटी बढ़ रही है, उसने सड़कों का काला अतीत खत्म कर दिया है. ये काम बीजेपी सरकार ने कर दिखाया है. बदनावर-उज्जैन फोरलेन बनने से गुजरात के साथ अन्य राज्यों के लिए आने-जाने में आसानी होगी. सीएम के अलावा इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, महिला एवं बाल विकास मंत्री सावित्री ठाकुर शामिल हुए.
वक्फ संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वक्फ संशोधन बिल के विरोध में गुरुवार को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का सेंट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड पर प्रदर्शन चल रहा है.
सीएम मोहन यादव ने दीं महावीर जयंती की शुभकामनाएं
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने महावीर जयंती की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जीवन अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य अपरिग्रह का प्रकाशपुंज है. आपके उपदेश मानव-कल्याण और सभ्य समाज के निर्माण हेतु सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे.
नवा रायपुर में कॉमन फैसिलिटी सेंटर की स्थापना
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर नवा रायपुर में कॉमन फैसिलिटी सेंटर की स्थापना की गई. अटल नगर के सेक्टर-22 में ग्रीनफील्ड इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर के अंतर्गत एक अत्याधुनिक कॉमन फैसिलिटी सेंटर (सीएफसी) की स्थापना की जा रही है. यह सेंटर इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में काम कर रहे उद्योगों और स्टार्टअप्स के लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होगा. ये सेंटर तकनीकी नवाचार, औद्योगिक सहयोग और रोजगार सृजन का केंद्र बनेगा.
रायपुर: नक्सलवाद और कानून व्यवस्था को लेकर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा आज सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
दो दिनों के बस्तर दौरे पर रहेंगे सीएम विष्णुदेव साय
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय 15 और 16 अप्रैल को बस्तर दौरे पर रहेंगे. बस्तर के विकास को लेकर 15 अप्रैल को जगदलपुर में बड़ी बैठक लेंगे. विजन@2047 नवा अंजोर की समीक्षा बैठक करेंगे. बस्तर के सभी जिलों के विकास का एक रोड मैप बनाया जाएगा.
स्कूल के समय में बदलाव
ग्वालियर में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल के समय में बदलाव. कलेक्टर ने आदेश के बाद नर्सरी से 12वीं तक की क्लास दोपहर 12 बजे तक लगाई जाएंगी. क्षेत्र में सुबह का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के पार जा रहा है.
