Vistaar NEWS

MP-CG Highlight:दंतेवाडा- बीजापुर सीमावर्ती इलाके में मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, भोपाल में लूट करने पहुंचे बदमाश को पकड़कर कारोबारी ने पिटाई कर दी

File Image

File Image

MP-CG Highlight: दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमावर्ती इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में 3 नक्सलियों के शव बरामद हुए है. दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने कहा कि- मुठभेड़ जारी है. IPL में MP के बेटे आशुतोष शर्मा ने जलवा दिखाया. अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से हारी बाजी को जीत में बदल दिया. आशुतोष की पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के इन्दागांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां सिर्फ 20 दिनों में 15 लोगों ने सुसाइड अटेंप्ट किया है. इनमें से 3 लोगों की मौत हो गई है.

A view of the sea
विशांत श्रीवास्तव

अब विशाखापट्टनम जाना होगा और आसान

छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए अब विशाखापट्टनम जाना और आसान होगा. क्योंकि अब एयरलाइंस इंडिगो रायपुर-विशाखापट्टनम-रायपुर सेक्टर में 31 मार्च से नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है. जिसका शेड्यूल जारी कर दिया है और इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है

A view of the sea
विशांत श्रीवास्तव

गरियाबंद के गांव में 20 दिनों में 15 लोगों ने किया सुसाइड अटेंप्ट

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के इन्दागांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां सिर्फ 20 दिनों में 15 लोगों ने सुसाइड अटेंप्ट किया है. इनमें से 3 लोगों की मौत हो गई है.

गांव के हालात ऐसे बन गए हैं कि रोजाना कोई न कोई आत्महत्या की सोचने लगा है।पुलिस और प्रशासनिक अफसर भी पहुंचे फिर नहीं थमा तो ग्रामीणों ने देवी देवता का भी शरण लेकर इस बला को दूर करने का मिन्नत कर रहे.

A view of the sea
विशांत श्रीवास्तव

ज्वेलरी शॉप पर लूट करने गए बदमाश को कारोबारी ने पीटा

भापोल में एक कारोबारी की दिलेरी ने लूट करने आए बदमाश के मंसूबों पर पानी फेर दिया. एक बदमाश ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बनकर घुसा और अचानक से पिस्टल निकाल ली. इससे पहले कि शॉप मालिक कुछ समझ पाता आरोपी ने फायर करने की कोशिश की. लेकिन 2 राउंड फायर मिस हो गया. इस दौरान दुकान के मालिक ने दिलेरी दिखाते हुए अपने साथी के साथ मिलकर बदमाश को पकड़ लिया. दोनों ने आरोपी की जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.

A view of the sea
विशांत श्रीवास्तव

IPL में MP के बेटे आशुतोष शर्मा का जलवा

IPL में MP के बेटे आशुतोष शर्मा ने जलवा दिखाया. अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से हारी बाजी को जीत में बदल दिया. आशुतोष की पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया.

विशांत श्रीवास्तव

मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर

दंतेवाडा- बीजापुर सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. इंद्रावती माड़ डिविजन के पास सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेर लिया है.

विशांत श्रीवास्तव

विस्तार न्यूज़ की खबर का असर

करोड़ों के शराब घोटाले में विस्तार न्यूज़ की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. रीवा और सिंगरौली में फर्जी बैंक गारंटी बनाकर लोन लेने के मामले में हाईकोर्ट ने EOW को निर्देश दिया है. हाईकोर्ट ने 6 हफ्ते में मामले में रिपोर्ट मांगी है.

विशांत श्रीवास्तव

सौरभ शर्मा के मामले में नया खुलासा

कैश और गोल्ड कांड के आरोपी सौरभ शर्मा के मामले में नया खुलासा हुआ है. आरोपी सौरभ शर्मा की 7 साल की नौकरी में 12 बार अलग-अलग पोस्टिंग हुई.

विशांत श्रीवास्तव

CM साय का आज रायपुर और जशपुर का दौरा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर और जशपुर के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री सुबह 10.50 बजे कृष्ण नगर कर्माधाम जाएंगेय यहां वह डाक विमोचन समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद 11.35 बजे जशपुर के लिए रवाना होंगे

Exit mobile version