Vistaar NEWS

Madhya Pradesh में अब विदेशों से होगा इंवेस्टमेंट, आज जर्मनी में CM Mohan Yadav, कही ये बात

cm mohan yadav

CM मोहन यादव

CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश में अब विदेशों से इंवेस्टमेंट होगा. CM मोहन यादव इन दिनों विदेश दौरे पर हैं, जिसका असर भी होने लगा है. UK के निवेशकों ने मध्य प्रदेश में निवेश के लिए हां कहा है.  CM मोहन यादव बुधवार को जर्मनी दौरे पर जाएंगे. इससे पहले उन्होंने भारत का इंग्लैंड और जर्मनी से गहरा जुड़ाव होने की बात कही है.

MP में विदेशों से आएगा पैसा 

मध्य प्रदेश में अब विदेशी निवेशक निवेश के लिए रुचि लेते नजर आ रहे हैं. CM मोहन यादव के विदेश दौरे के दौरान UK के एक भारतवंशी रीयल एस्टेट कारोबारी ने प्रदेश में सेमीकंडक्टर चिप उद्योग शुरू करने के लिए रुचि दिखाई है. साथ ही अलग-अलग सेक्टर के निवेशक भी इंट्रेस्टेड नजर आ रहे हैं.

CM मोहन यादव ने जताई खुशी

CM मोहन यादव ने UK रोड शो में ‘इन्वेस्टमेंट अपॉच्र्युनिटीज इन मध्यप्रदेश’ विषय पर हुए इन्टरैक्टिव सेशन में उद्योगपतियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने उद्योगपतियों को बताया कि मध्य प्रदेश का लैंड बैंक देश के सबसे बड़े लैंड बैंक में एक है. प्रदेश में निवेश नीतियां स्पष्ट और निवेशकों के लिए अनुकूल हैं. साथ ही मध्य प्रदेश माइनिंग और कृषि क्षेत्र में भी सबसे आगे है. इसके बाद उद्योगपतियों ने MP में निवेश की मंशा जताई है.

इस पर CM मोहन यादव ने खुशी जताते हुए कहा- ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत प्रगति कर रहा है. मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि यूके के निवेशक मध्यप्रदेश में सभी सेक्टर्स में निवेश के लिए रुचि दिखा रहे हैं.’

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh: रामनिवास रावत की हार के बाद अब कौन संभालेगा वन विभाग? इन नामों पर चर्चा तेज

आज जर्मनी में CM मोहन यादव 

CM मोहन यादव आज जर्मनी जाएंगे. जर्मनी के क्युनिख में रात 8.30 बजे मैन्युफैचरिंग ग्रुप के डीन से संवाद करेंगे. जर्मनी दौरे से पहले CM मोहन यादव ने कहा कि अतीत से ही भारत का इंग्लैंड और जर्मनी से गहरा जुड़ाव रहा है.

निवेशकों से जुड़ने की अपील 

CM मोहन यादव ने कहा- ‘अतीत से ही भारत का इंग्लैंड और जर्मनी से गहरा जुड़ाव रहा है. मैं सभी निवेशकों से कहना चाहता हूं कि आइए मध्यप्रदेश से जुड़िये!’

Exit mobile version