Vistaar NEWS

Bhopal: कांग्रेस जिलाध्यक्षों को लेकर पीसी शर्मा ने दिया बड़ा बयान, इस दिन जारी होगी लिस्ट

Former minister PC Sharma (file photo)

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (फाइल तस्वीर)

Bhopal News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस जिला अध्यक्षों को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के अवसर सभी जिला अध्यक तिरंगा फहराएंगे. गुजरात की तर्ज पर नियुक्ति की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि एनजीओ, कार्यकर्ताओं और मीडिया से इस बारे में फीडबैक लिया जाएगा और नए लोगों को मौका मिलेगा.

दिल्ली में हुई अहम बैठक

सोमवार यानी 14 जुलाई को दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक हुई. इस मीटिंग में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश के सभी ऑब्जर्वर्स शामिल हुए. इसमें राष्ट्रीय संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे. इस मीटिंग के बारे में कहा जा रहा है कि ये कांग्रेस के संगठन में बदलाव को लेकर थी.

एक जिले से 6 नामों का पैनल तैयार

दिल्ली में आयोजित बैठक में प्रदेश कांग्रेस के द्वारा एक विस्तृत रिपोर्ट पेश की गई. इसमें संगठन सृजन के आधार पर हर जिले से 6 नामों का पैनल तैयार किया गया है. आलाकमान और वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श के बाद नाम का चयन किया जाएगा.

गुजरात मॉडल लागू किया जाएगा

गुजरात में 40 में से 36 जिलों में नए अध्यक्ष बनाए गए हैं, सिर्फ 4 पुराने चेहरों को दोहराया गया है. अब यही मॉडल मध्य प्रदेश में अपनाया जा रहा है. संगठन सृजन अभियान के तहत पार्टी ने 4 लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया है. हर जिले से 6 नामों का पैनल 30 जून तक दिल्ली भेजा जाएगा. राष्ट्रीय पर्यवेक्षक गांव-गांव जाकर योग्य चेहरों की तलाश में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें: MP News: वीडियो रिकॉर्ड किया, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव… भोपाल लव जिहाद मामले में पुलिस ने कोर्ट में दायार की चार्जशीट

बीजेपी से करीबी रखने वाले होंगे बाहर

कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. जिला अध्यक्षों के चयन को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई हैं. अब बीजेपी से नजदीकी रखने वाले नेता इस पद की दौड़ से बाहर हो जाएंगे. पार्टी ने नेताओं को निर्देश जारी कर दिए हैं

Exit mobile version