Vistaar NEWS

MP News: कांग्रेस जिलाध्यक्षों की पचमढ़ी में लगेगी क्लास! राहुल गांधी सिखाएंगे राजनीति और संगठन के गुर

Madhya Pradesh Congress will conduct training for district presidents in Pachmarhi from October 2nd, Rahul Gandhi will address the gathering

पचमढ़ी में 2 अक्टूबर से कांग्रेस जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग होगी, राहुल गांधी करेंगे संबोधित

MP News: मध्य प्रदेश के 71 कांग्रेस जिलों अध्यक्षों की ट्रेनिंग 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती से पचमढ़ी में आयोजित की जाएगी. ये ट्रेनिंग 12 अक्टूबर तक चलेगी. इन 10 दिनों में जिला अध्यक्षों को संगठन और राजनीति के गुर सिखाए जाएंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई बड़े नेता इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में शामिल होंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि राहुल गांधी जिला अध्यक्षों को संबोधित करने के साथ-साथ उनसे चर्चा भी करेंगे.

पंचायत से लेकर लोकसभा चुनाव की तैयारी

ट्रेनिंग कैंप में कांग्रेस जिला अध्यक्षों का 10 दिनों तक प्रशिक्षण किया जाना है. इसके लिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम तय कर लिया गया है. हर दिन सुबह 7 बजे से सेशन शुरू होगा, जो शाम 7 बजे तक चलेगा. इसमें ध्यान, प्राणायाम, और योग जैसी गतिविधियों को शामिल किया गया है. इस प्रशिक्षण शिविर में ब्लॉक, मंडल, सेक्टर, वार्ड, बूथ स्तर पर कैसे पदाधिकारियों का चयन करना है, इसे भी बताया जाएगा. इसके साथ ही पंचायत चुनाव, नगरीय निकाय चुनाव, विधानसभा चुनाव 2028 और लोकसभा चुनाव 2029 को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.

ये नेता भी शामिल होंगे

इस प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे, इनमें जयराम रमेश, पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत, कांग्रेस ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के नेशनल हेड सचिन राव, एमपी कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: MP News: सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने वाले बने ब्लैकमेलर! अब सरकार कर रही कार्रवाई की तैयारी

इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह, तराना विधायक महेश परमार, बैहर विधायक संजय उईके, डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम, सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और सिलवानी विधायक देवेंद्र पटेल को इस कार्यक्रम को कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Exit mobile version